Saturday, March 5, 2016

परीक्षा केंद्र बदलने से छात्राएं परेशान


राजस्थानविश्वविद्यालय की परीक्षाओं में विनायक गर्ल्स कॉलेज और धानुका गर्ल्स काॅलेज का परीक्षा केंद्र लक्ष्मणगढ़ कर देने पर छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया और राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका। विनायक गर्ल्स काॅलेज छात्रासंघ अध्यक्ष उपासना सिंह ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर की द्वितीय और तृतीय वर्ष की होने वाली परीक्षाओं में विनायक गर्ल्स काॅलेज का केंद्र तोदी काॅलेज लक्ष्मणगढ़ और धानुका गर्ल्स काॅलेज का केद्र मोहनीदेवी गोयनका गर्ल्स काॅलेज घस्सू-लक्ष्मणगढ़ कर दिया। पहले दोनों ही काॅलेजों का परीक्षा केंद्र फतेहपुर था। 

दोनोंकाॅलेज की अधिकांश छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से हैं और सुबह जल्द तथा देर शाम गांवों में बस सुविधा नहीं होने से परीक्षार्थियों को गांव से आने जाने में परेशानी होगी। इसलिए दोनों गर्ल्स काॅलेज का परीक्षा केंद्र पुन: फतेहपुर करने की मांग की। एसएफआई और एबीवीपी ने भी छात्राओं की मांग का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment