शिक्षासंबलन अभियान के तहत तहसीलदार द्वारा स्कूल की जांच करने पर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को यह भी मालूम नहीं कि मैथेमैटिक सोश्यल स्टडी क्या विषय होते हैं। तहसीलदार एमसी लूणियां ने बताया कि उन्होंने राउप्रावि ठेड़ी की जांच की तो कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि मैथेमैटिक सोश्यल स्टडी क्या विषय होते है और स्कूल में शिक्षकों द्वारा उन्हें ये विषय पढ़ाए भी नहीं जाते हैं। विद्यार्थी इंग्लिश शब्द की स्पेलिंग और अपना नाम भी नहीं लिख पाए। कक्षा तीन के विद्यार्थियों का स्तर भी काफी कमजोर था। बच्चे दूसरी एबीसीडी भी नहीं बता पाए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि राउप्रावि भीखमसरा की जांच करने पर विद्यार्थी गणित एवं अंग्रेजी में कमजाेर निकले।
No comments:
Post a Comment