पिंजरापोल गोशाला को स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्य बाजार में पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर नवनिर्माण परियोजना का शिलान्यास शनिवार को श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ के सानिध्य में हुआ।
स्थानीय एलएमसी सचिव डीडी ढांढ़णियां एवं सुनील बूबना ने बताया कि कोलकाता कमेटी अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया ने भूमि पूजन किया। इस परियोजना के लिए कोलकाता कमेटी अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया ने 21 लाख रुपए के चेक सौंपते हुए कहा कि गोमाता के हितार्थ बनने वाली इस परियोजना के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। महंत नरहरिनाथ ने गोसेवार्थ एक लाख 51 हजार रुपए दिए। उल्लेखनीय है कि पिंजरापोल गोशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भामाशाहों द्वारा गोशाला की मालिकाना हक वाली पुरानी सब्जी मंडी को तोड़कर नई सब्जी मंडी और व्यावसायिक काॅम्पलेक्स बनाया जा रहा है। इसकी समस्त आय गोशाला को जाएगी।
No comments:
Post a Comment