राजस्थानशिक्षक संघ शेखावत द्वारा शनिवार को पंचायत समिति में शिक्षा बचाओ पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि आज के गिरते शिक्षा स्तर के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है। शासकीय व्यवस्था पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को स्वयं नहीं मालूम कि कौन शिक्षक कहां नियुक्त है, कहां कितने पद खाली हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता बीईईअो नरेंद्र शर्मा ने की। अन्य वक्ताओं ने गिरते शिक्षा स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों को आगे आना होगा और जागरूकता अभियान शुरू करना होगा। सरकार काॅर्पोरेट घरानों के इशारों पर काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment