मंडावारोड पर गोशाला पिंजरापोल के आगे मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फतेहपुर से मंडावा जाने वाली सड़क पर गोशाला से राजस्थान स्कूल, कसेरा बीड़ तक एक किमी एरिया में पानी भरा रहता है। यहां घरों से पानी सीधा सड़क पर आता है और नालियां नहीं होने के कारण पानी सड़क और आम रास्ते में ही जमा रहता है। साथ में कस्बे के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले भी अक्सर टूटते रहते है, जिसके कारण भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है आसपास के लोगों ने कई बार नगरपालिका में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आम रास्ते पर पानी जमा होने से राजस्थान स्कूल के विद्यार्थियों, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिजरापोल गोशाला सहित ताजसर, मंडावा जाने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है
No comments:
Post a Comment