सीकरचूरू ट्रैक पर रेल सेवा बंद होने के बाद सीकर अपडाउन करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। मार्ग पर फतेहपुर से सीकर प्रतिदिन करीब 3000 से ज्यादा यात्रियों का आना जाना है और बसों की संख्या कम है। ऐसे में लोगों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि समस्या को देखते हुए रोडवेज आगार सीकर चूरू के द्वारा मार्ग पर 15 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद परेशानी कम नहीं हो रही। हालात यह हैं कि बसों में यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ता है। मार्गपर सीकर आगार प्रबंधन के द्वारा बसों की संख्या बढ़ाने की तैयार की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय संभाग अधिकारी एवं आगार प्रबंध हरफूल सिंह ओला ने मुख्यालय से अतिरिक्त बसों की मांग की है। ओला ने बताया कि नई गाड़ी मिलते ही मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment