ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट की वजह से 14 नवंबर को आधी रात से सीकर-चूरू रेलवे ट्रैक बंद हो जाएगा। इसी के साथ इस ट्रैक पर चलने वाली 22 ट्रेनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इसी महीने आमान परिवर्तन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।अधिकारियों के मुताबिक 90 किमी के इस ट्रैक का काम अलग-अलग फेज में किया जाएगा। लेकिन इस बार अर्थ वर्क, रेल लाइन, बिल्डिंग निर्माण, बिजली सहित विभिन्न कार्य एक साथ होंगे। प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के मकसद से रेलवे ने सभी कामों के टेंडर भी एक साथ किए हैं। इससे पहले ट्रैक पर 10 बड़े अंडर पास बनाए जा चुके हैं। अभी 54 फाटक पर अंडरपास बनने हैं।
No comments:
Post a Comment