ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी की सोयी किस्मत आखिरकार जाग ही गयी , एस डी एम द्वारा शुरू की गयी पहल में युवाओं ने भी अत्यंत उत्साह दिखाया और नवाबी बावड़ी की सफाई की। करीब सौ युवाओं की टीम बावड़ी की सफाई में जुटी है । युवाओं ने बावड़ी के पहली मंजिल से कचरा हटाया तथा पेड़ काट कर बाहर डाले। इससे बावड़ी की तस्वीर बदल गई। इतिहासविदों के अनुसार बावड़ी भूमिगत पांच मंजिल की है। इसमें करीब 400 सीढ़ियां बताई जाती हैं। जीर्णोद्धार की पहल की जद्दोजहद के नतीजन बावड़ी का दरवाजा नजर आने लगा है जो की लुप्त हो चुका था । कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर जारी है और उम्मीद है जल्द ही पुरा महत्त्व की बावड़ी को उचित स्वरुप एवं सम्मान प्राप्त होगा ।
No comments:
Post a Comment