Monday, November 30, 2015

5 के नीचे पारा , ठण्ड और बढ़ने के आसार

जिलेमें पारे की गिरावट के साथ सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। फतेहपुर में 3.2 डिग्री पारे के साथ शुक्रवार को सीजन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर में गुरुवार की तुलना शुक्रवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 3.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार मावठ होने पर सर्दी का असर अब लगातार बढ़ेगा। शेखावाटी में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पारे में तेजी से गिरावट का दौर शुरू हुआ जो लगातार जारी है। हालांकि दिन के तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है। फतेहपुर मौसम केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम 29.2 न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तथा चूरू मौसम केंद्र पर अधिकतम 30.9 न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 
सर्दीका असर बढ़ने के साथ किसान फसल को लेकर भी फिक्रमंद होने लगे हैं। किसान रात के वक्त धुआं करने लगे हैं। वहीं छोटे फलदार पौधों को कपड़े आदि से ढंकने लगे हैं। पारा गिरने से सब्जी फूलों की खेती प्रभावित होने लगी है। सर्दी तेज होने के साथ ही सर्दी-जुकाम के रोगियोंे की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। 


Friday, November 27, 2015

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का शिविर

अहिंसाप्रशिक्षण केंद्र डीएचपी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत एक दर्शन पर आयोजित सेमिनार में दुबई प्रवासी भामाशाह दाउद हनीफ पिनारा ने कहा कि भारत के दर्शन में मानव का कल्याण छिपा है। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह कड़वासरा ने कहा कि भारत में विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ रह कर भाईचारे का संदेश देते हैं। बेटी बचाओ अभियान के संयोजक करणसिंह जाखड़ ने अध्यक्षता करते हुए अच्छे संस्कार लेने की बात कही। डॉ. नजीर फतेहपुरी, शफीक फतेहपुरी ने भी विचार व्यक्त किए। डीएचपी फाउंडेशन ने पार्षद विनोद कटारिया, गणेश चमड़िया शौकत अली को सम्मानित किया। 

Wednesday, November 25, 2015

रेलवे आरक्षण सुविधा हुई बहाल

फतेहपुर| रेलवेस्टेशन पर आरक्षण खिड़की फिर खुल गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा चूरू-सीकर रेल मार्ग आमान परिवर्तन कारण इस माह की 15 तारीख से रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया और आरक्षण खिड़की भी बंद कर दी गई थी। नगर के बुद्धिजीवियों ने डीआरएम रेल्वे जयपुर से मिलकर आरक्षण की सुविधा फिर चालू करवाई। सीकर-चूरू रेल मार्ग पर सिर्फ फतेहपुर में ही आरक्षण की सुविधा बहाल हुई है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक आरक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी । 

एसपी ने किया थाने का निरीक्षण

एसपीअखिलेश कुमार ने सदर थाने का निरीक्षण किया और सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच पारदर्शिता होनी चाहिए। सदस्यों ने सदर थाने रोलसाबसर चौकी में कांस्टेबल अधिकारियों के खाली पदों को भरने की मांग की। एसपी ने सदर थाने पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस विभाग  अधिकारी मौजूद रहे।  

Tuesday, November 24, 2015

बावड़ी सफाई के दौरान अतिक्रमण हटाया

कस्बेकी ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी में किए जा रहे सफाई अभियान के दौरान बावड़ी की बांयी तरफ की चारदीवारी के पास से अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी के अनुसार सफाई के दौरान बावड़ी के पास ही किए गए निजी निमार्ण कार्य की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। यह दीवार बावड़ी के ऊपर बनी हुई थी, इस पर एसडीएम पुष्कर राज शर्मा एवं तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने सफाई कार्य रुकवा कर दीवार तोड़ने के निर्देश दिए ।मंगलवार को मजदूरों द्वारा इंजीनियर की देखरेख में दीवार तोड़ी गई।  एसडीएम ने श्रमदान करनेवाले कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए निर्देश दिए कि आगे सफाई अभियान दीवार को पूरी तरह से तोड़ने के बाद ही शुरू किए जाए तथा इस तरह से कोई कार्य नहीं करे जिससे श्रमदान करनेवालों को चोट की संभावना हो ।मंगलवार को बावड़ी के मुख्य बुलंद दरवाजे पर उग आए पेड़ों की कटाई की गई। 

Sunday, November 22, 2015

जैन समाज का पूजन कार्यक्रम

फतेहपुरजैन समाज द्वारा आयोजित श्री लक्ष्मीनाथ मोटेंसरी में चल रहे आठ दिवसीय सिद्धचक्र विधान मण्डल पूजन में रविवार को भैया युवराज मुंबई के प्रवचन हुए। मुख्य वक्ता भैया युवराज ने ' बहना से कुछ कहना ' के तहत बेटियों से सीधी वार्ता करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में पारदर्शिता लाए और ऐसा कुछ कार्य नहीं करे जिससे उन्हें और उनके परिजनों को आजीवन पछताना पड़े। उन्होंने कहा कि जो समय बीत चुका है वो अतीत बन चुका है,उसकी चिंता ना करें और भविष्य की चिंता करें बहनों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने माता पिता से झूठ बोलते है तो यह खुद से छल कर रहें है,अपने आप को धोखा दे रहें है। उन्होंने कहा कि जब सास, मां बन जाएंगी और बहू बेटी बन जाएगी, तो परिवार में किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होगी। एक मिनट में जिंदगी नहीं बदल सकती, लेकिन एक मिनट में लिया गया निर्णय पूरी जिंदगी को बदल सकता है। 

पिंजरापोल में नानी बाई रो मायरो

गोशालापिंजरापोल में शनिवार को तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का वाचन संपन्न हुआ। कथावाचक पं. लक्ष्मीनाथ दाधीच ने कथा सुनाई। गोपाष्टमी के अवसर पर  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मायरा श्रवण का लाभ उठाया तथा दान पुण्य कर गो सेवा की । 

Saturday, November 21, 2015

ट्रेन बंद होने से सीकर यात्रियों की परेशानी बढ़ी

सीकरचूरू ट्रैक पर रेल सेवा बंद होने के बाद सीकर अपडाउन करने वाले यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। मार्ग पर फतेहपुर से सीकर प्रतिदिन करीब 3000 से ज्यादा यात्रियों का आना जाना है और बसों की संख्या कम है। ऐसे में लोगों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। हालांकि समस्या को देखते हुए रोडवेज आगार सीकर चूरू के द्वारा मार्ग पर 15 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद परेशानी कम नहीं हो रही। हालात यह हैं कि बसों में यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ता है। मार्गपर सीकर आगार प्रबंधन के द्वारा बसों की संख्या बढ़ाने की तैयार की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय संभाग अधिकारी एवं आगार प्रबंध हरफूल सिंह ओला ने मुख्यालय से अतिरिक्त बसों की मांग की है। ओला ने बताया कि नई गाड़ी मिलते ही मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Friday, November 20, 2015

रिसर्जेंट राजस्थान में शेखावाटी चमका

रिसर्जेंटराजस्थान में शेखावाटी को कई सौगातें मिली। रामगढ़ शेखावाटी में 800 करोड़ रुपए का निवेश होगा। उद्योगपति श्रुति पोद्दार ने इसका प्रस्ताव दिया है। पर्यटन विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। सात साल तक चलने वाले रिसोर्ट के प्रोजेक्ट से शेखावाटी की तस्वीर पूरी तरह बदली जाएगी। मुंबई के डिज्नी वर्ल्ड की तर्ज पर यहां वैदिक वर्ल्ड बनाने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए यहां के मंदिरों को जोड़ा जाएगा। फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्मीस्तान भी तैयार होगा। 

उद्योगपति श्रुति पोद्दार ने बताया कि हेल्थ केयर को लेकर वेलनेस पार्क भी बनाएंगे। यहां के फॉरेस्ट एरिया को भी डवलप किया जाएगा। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरे क्षेत्र को हेरिटेज सिटी का लुक दिया जाएगा। जगह-जगह पर हेरिटेज लाइटें, बैठने के लिए बेंच और पार्क होंगे। रिसोर्ट को तैयार करने के लिए विभिन्न देशों में बसे उद्योगपतियों को जोड़ा गया है। हालांकि इन उद्योगपतियों के नाम सामने नहीं लाए गए हैं। इससे पांच हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा ओपन एयर म्यूजियम, कृष्णा सर्किट और एयर टैक्सी सर्विस भी योजना में है। खाटू मंदिर को पहले ही कृष्णा सर्किट योजना में शामिल किया जा चुका है। 

रामगढ़ शेखावाटी में रिसोर्ट बनेगा। इस पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए एमओयू हो चुका है। नीमकाथाना क्षेत्रमें सिरेमिक और ग्लास उद्योग के लिए निवेश की संभावना बनी है। एमएसएमई सेमिनार में सीकर जिले से उद्योग संघ अध्यक्ष दौलतराम गोयल शामिल हुए। उन्होंने उद्योगपतियों को नीमकाथाना में माइनिंग, सिरेमिक ग्लास उद्योग के लिए कच्चे माल संभावनाओं के बारे में बताया। शुक्रवार को एमएसएमई की सेमीनार में शामिल होने जयपुर पहुंचे तीन देशों के उद्योगपतियों का नीमकाथाना दौरा सेमीनार के कारण निरस्त कर दिया गया। दिल्ली-मुम्बई फ्रेट कॉरीडोर के आस-पास निवेश सुविधाओं की संभावनाओं को तलाशने के लिए इसी महीने उद्योगपति सकते हैं। 


Saturday, November 14, 2015

सड़क बनी पानी का तालाब

मंडावारोड पर गोशाला पिंजरापोल के आगे मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है फतेहपुर से मंडावा जाने वाली सड़क पर गोशाला से राजस्थान स्कूल, कसेरा बीड़ तक एक किमी एरिया में पानी भरा रहता है। यहां घरों से पानी सीधा सड़क पर आता है और नालियां नहीं होने के कारण पानी सड़क और आम रास्ते में ही जमा रहता है। साथ में कस्बे के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले भी अक्सर टूटते रहते है, जिसके कारण भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है आसपास के लोगों ने कई बार नगरपालिका में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आम रास्ते पर पानी जमा होने से राजस्थान स्कूल के विद्यार्थियों, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पिजरापोल गोशाला सहित ताजसर, मंडावा जाने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है 

ट्रेनें हुई बंद , ब्रॉड गेज का काम प्रारंभ

ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट की वजह से 14 नवंबर को आधी रात से सीकर-चूरू रेलवे ट्रैक बंद हो जाएगा। इसी के साथ इस ट्रैक पर चलने वाली 22 ट्रेनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इसी महीने आमान परिवर्तन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।अधिकारियों के मुताबिक 90 किमी के इस ट्रैक का काम अलग-अलग फेज में किया जाएगा। लेकिन इस बार अर्थ वर्क, रेल लाइन, बिल्डिंग निर्माण, बिजली सहित विभिन्न कार्य एक साथ होंगे। प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के मकसद से रेलवे ने सभी कामों के टेंडर भी एक साथ किए हैं। इससे पहले ट्रैक पर 10 बड़े अंडर पास बनाए जा चुके हैं। अभी 54 फाटक पर अंडरपास बनने हैं।  

Thursday, November 12, 2015

धूम धाम से मनाई दिवाली

नगरवासियों ने दीपावली का पर्व बहुत धूम धाम और उत्साह के साथ मनाया । शाम ६ बजे लक्ष्मी पूजन के बाद से  देर रात तक बधाइयों और आतिशबाजी का दौर चलता रहा । बच्चों ने बड़ों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और एक दुसरे का मुंह मीठा किया । आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से अटा नजर आया । बाजारों में अच्छी रौनक रही और व्यापारियों के चेहरे भी अच्छे कारोबार की वजह से गुलजार नजर आये । कपडे , गहने , पटाखे और मिठाइयों की दूकान पर विशेष भीड़ देखने को मिली । 

Wednesday, November 11, 2015

सर्दी की हुई दस्तक

दीवाली जाने के साथ साथ अंचल में ठण्ड का एहसास होने लगा है और सुबह शाम मीठी मीठी सर्दी पड़ने लगी है । न्यूनतम तापमान जहां १२ डिग्री के पास पहुँच गया है वहीं अल सुबह कोहरा भी वाहन चालकों की परेशानी बढ़ा रहा है । मौसम विज्ञों के अनुसार धीरे धीरे सर्दी में बढ़ोतरी के आसार हैं । 

Tuesday, November 10, 2015

रंग लाने लगी बावड़ी सफाई की मुहिम

जिलापरिषद सीईओ कैलाशनारायण मीणा ने सोमवार को नवाबी बावडी का निरीक्षण कर सफाई कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम पुष्करराज शर्मा को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भिजवाने के लिए कहा तथा  बावडी के इतिहास के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने सोमवार को भी बावड़ी में सफाई की। शेखावाटी पब्लिक स्कूल बेसवा के विघार्थियों ने भी श्रमदान किया। बावड़ी के बाहर प्रशासन ने कचरा नहीं फेंकने का बोर्ड लगाया। 

Saturday, November 7, 2015

गौशाला में नानी बाई रो मायरो

स्थानीय पिंजरापोल गौशाला में 19 नवम्बर से 3 दिवसीय नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया जा रहा है । प्राप्त जानकारी  कोलकाता निवासी पंडित लक्ष्मीकांत दाधीच मारवाड़ी भाषा में संगीतमयी मायरा का वाचन करेंगे जिसमें स्थानीय तथा आस पास के गावों के श्रद्धालु मायरा श्रवण का लाभ उठाएंगे । उक्त आयोजन पिंजरापोल के मंडावा रोड स्थित प्रांगण में किया जाएगा । गौशाला समिति के अधिकारी उक्त आयोजन हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं । 

Monday, November 2, 2015

बावड़ी के दिन फिरे , दिखने लगा मुख्य द्वार

ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी की सोयी किस्मत आखिरकार जाग ही गयी , एस डी एम  द्वारा शुरू की गयी पहल में युवाओं ने भी अत्यंत उत्साह दिखाया और नवाबी बावड़ी की सफाई की। करीब सौ युवाओं की टीम बावड़ी की सफाई में जुटी है । युवाओं ने बावड़ी के पहली मंजिल से कचरा हटाया तथा पेड़ काट कर बाहर डाले। इससे बावड़ी की तस्वीर बदल गई। इतिहासविदों के अनुसार बावड़ी भूमिगत पांच मंजिल की है। इसमें करीब 400 सीढ़ियां बताई जाती हैं। जीर्णोद्धार की पहल की जद्दोजहद के नतीजन बावड़ी का दरवाजा नजर आने लगा है जो की लुप्त हो चुका था । कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर जारी है और उम्मीद है जल्द ही पुरा महत्त्व की बावड़ी को उचित स्वरुप एवं सम्मान प्राप्त होगा । 

योग शिविर संपन्न

जाटछात्रावास में रविवार को  तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न  हुआ। आयोजक तेजा सेना के तहसील अध्यक्ष ने बताया कि चौ. चरणसिंह जाट छात्रावास में शुक्रवार से तीन दिवसीय योग शिविर में संतोष चौधरी ने योग प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति, याददाश्त बढ़ाने जैसे योग सिखाए और प्राणायाम का अभ्यास कराया। 

निमावत स्कूल में मनाया फाउंडर्स डे

निमावतपब्लिक स्कूल में शनिवार रात्रि में फाउंडर्स डे मनाया गया। मुख्य अतिथि जस्टिस जीके व्यास ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि विषम परिस्थिति में संघर्षशील बनकर जीवनपथ पर आगे बढ़ें। समारोह की अध्यक्षता संस्था चेयरमैन महेश निमावत ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस जीके व्यास एवं सेवानिवृत्त जनरल बख्शी थे। जनरल बख्शी ने कहा कि यदि जीवन में आगे बढ़ना है और सफलता प्राप्त करनी है तो मन से भय और संकोच निकाल दें। निदेशक कर्नल डॉ. पीसी शर्मा ने स्कूल की गतिविधियाें और प्रिंसिपल एमके पंडा ने प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

जे एस बी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

एसबीपब्लिक स्कूल का वार्षिकेात्सव मनाया गया। विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि देश और समाज तभी आगे बढ़ सकता है, जब नागरिक अधिकारों साथ ही कर्तव्यों के प्रति भी सावचेत हों। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शेखावाटी ने बड़ी तरक्की की है और एजुकेशन हब के रूप में उभरा है। अध्यक्षता विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने की। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी तथा संस्था चेयरमैन झाबरसिंह बिजारणियां, विधायक नंदकिशोर महरिया, विधायक गोविंदसिंह डोटासरा,पूर्व विधायक बीएल भिंडा, पूर्व विधायक रिड़मलसिंह, पूर्व प्रधान चूरू रणजीत सातड़ा आदि थे। निदेशक डॉ. दयालसिंह बिजारणियां ने आभार जताया। स्कूल की पुस्तिका उजाले की ओर का विमोचन किया गया। प्रिंसिपल अजयकुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। संचालन ब्रह्मदत शर्मा और वाइस प्रिंसिपल संगीता ने किया।