एसडीएमपुष्कर राज शर्मा ने सोमवार को कस्बे की ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी का निरीक्षण किया और आस पास के लोगों को दिए कि वे ऐतिहासिक बावडी को कचराघर बनाए तथा इसमें कचरा नहीं डालें। उन्होंने आसपास के भवन स्वामियों को कहा कि बावड़ी में निकाले गए गंदे पानी के नालों को तुरंत बंद करवाएं।
ईओ नपा को भी आदेशित किया कि वे आदेश की तुरंत पालना करवाए। एसडीएम ने कस्बे की विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक बावडी को कचरा घर बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की ।उनके साथ तहसीलदार एमसी लूणिया और नपाकर्मी भी थे। उल्लेखनीय है कि कस्बे की नवाबी बावड़ी का निर्माण चार सौ पूर्व करवाया गया था और इसे अपने समय की विश्व के 17 आश्चयों में शामिल किया गया। प्रशासनिक उपेक्षा, लोगों की लापरवाही से यह ऐतिहासिक बावड़ी अपना स्वर्णिम युग भूलकर कचरापात्र में तब्दील हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment