Monday, October 26, 2015

ढांढ़ण में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

गांवढांढ़ण में रविवार रात्रि से शुरू हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह में विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है, लेकिन हर खेल में पदक तालिका में हमारा नंबर नीचे से शुरू होता है
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी केन्द्र और राज्य सरकार ने कोई ठोस खेल पॉलिसी नहीं बनाई ढांढंण वेलफेयर ट्रस्ट पर राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 60वीं भंवरु खां मेमोरियल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव धनराज चौधरी ने की,मुख्य अतिथि विधायक गोविंद डोटासरा और हाकम खां,दीपक पीपलवा,स्टेट कोच रणजीत मलिक,मुख्य निर्णायक अनिल दुबे, नपा अध्यक्ष मुजमिल भाटी आदि विशिष्ट अतिथि थे धनराज चौधरी ने कहा कि आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पीपलवा, सचिव अयूब खान ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा इस अवसर जिला उपाध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ,आयोजन समिति अध्यक्ष मास्टर मुराद अली,रफीक खां,एडवोकेट आरिफ खोकर,मुश्ताक नजमी,पूर्व प्रधान भगवानसिंह नेहरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता में जूनियर,यूथ एवं सीनियर वर्ग में 14 जिलें से 250 खिलाड़ी भाग ले रहें है। 

No comments:

Post a Comment