सेठसोहनलाल दूगड़ की जयंती मंगलवार को दूगड़ बालिका सीसै स्कूल में मनाई गई। इस अवसर पर सेठ दूगड़ से संबंधित फोटा प्रदर्शनी का उद्घाटन हीरालाल दूगड़ और पूर्व पार्षद माणकचंद सोनी ने किया।
इस मौके परअनेक लोग मौजूद थे। सेठ सोहनलाल दूगड़ ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और स्वयं के लिए बना आवासीय मकान उन्होंने बालिका स्कूल के लिए दान कर दिया था। अपने जीवनकाल में हिंदू, मुस्लिम सभी शिक्षण संस्थाओं की उन्होंने मुक्त हस्त से सहायता की। स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी को भी उन्होंने आर्थिक सहयोग किया था। गांधीजी की प्रेरणा से उन्होंने आजादी के समय कस्बे में हरिजनों के लिए पक्के मकान बनवाए।
No comments:
Post a Comment