Friday, October 30, 2015

परिवहन मंत्री ने की सड़कों की घोषणाएं

सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में दी गई स्वीकृतियों के कारण अब प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़कर गांवों को शहर के समान विकास की राह पर अग्रसर करना है।
वे शनिवार को ग्रामीण गौरव पथ भींचरी का लोकार्पण, भींचरी से बालाजी मंदिर तक सड़क का शिलान्यास, भींचरी से चूड़ी-अजीतगढ़ सीमा तक सड़क का शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य अब समावेशी विकास के साथ प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है और विकास नजर आने लगा है। उन्होंने भींचरी में छात्राओं को साइकिल वितरित की तथा कहा कि उदनसर बस स्टैंड से भींचरी क्षेत्र में सड़कें स्वीकृत कर दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि जैसलमेर से फलौदी, नागौर, मीठड़ी, लक्ष्मणगढ़, मुकंदगढ़, झुंझुनूं से हरियाणा सीमा तक सीधा रास्ता दिल्ली से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सीकर जिले में सड़क विकास कार्य, भींचरी गांव में स्कूल तक, मस्जिद तक सड़क बना दी जाएगी। उन्होंने आलमास, भगासरा की सड़कें बनाने की घोषणा की। उन्होंने बेसवा गांव में 47 करोड़ 20 लाख की मिसिंग लिंक योजनांतर्गत स्वीकृत सड़क बेसवा से चूड़ी-अजीतगढ़ बोर्डर का शिलान्यास किया। बेसवा गांव में यातायात मंत्री का स्वागत किया गया तथा बेसवा गांव की सरपंच जरीना खान ने तलवार भी भेंट की। उन्होंने बताया कि बेसवा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट स्वीकृत करा दिया जाएगा गांव में गौरवपथ की सड़क बना दी जाएगी।  

Thursday, October 29, 2015

रामदेव बाबा से गो सेवा पर मशवरा

योगगुरु स्वामी रामदेव जी से जयपुर में राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरि ने की मुलाकात प्रदेश सहित पूरे देश में सरकार के द्वारा गो संवर्धन संरक्षण का बड़ा कार्य हो इस पर चर्चा की इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पुरे देश में वर्तमान में गाय का माहौल बना हुआ है उन्होंने कहा कि गो हत्या पर प्रतिबंध लगे इसके लिए पूरा प्रयास करेगे और गाय से किसानों को लाभ हो, युवाओं को रोजगार मिले इस पर भी कार्य करेंगे। स्वामी जी से आग्रह किया की आप के द्वारा एक योग शिविर गोलोक तीर्थ नंदगांव सिरोही में लगाया जाए। महंत दिनेश गिरि सुबह चित्रकूट जयपुर में हो रहे योग शिविर में भी शामिल हुए। 

Tuesday, October 27, 2015

नवाबी बावड़ी में कचरा न डालने के लिए किया पाबन्द

एसडीएमपुष्कर राज शर्मा ने सोमवार को कस्बे की ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी का निरीक्षण किया और आस पास के लोगों को दिए कि वे ऐतिहासिक बावडी को कचराघर बनाए तथा इसमें कचरा नहीं डालें। उन्होंने आसपास के भवन स्वामियों को कहा कि बावड़ी में निकाले गए गंदे पानी के नालों को तुरंत बंद करवाएं। 

ईओ नपा को भी आदेशित किया कि वे आदेश की तुरंत पालना करवाए। एसडीएम ने कस्बे की विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक बावडी को कचरा घर बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की ।उनके साथ तहसीलदार एमसी लूणिया और नपाकर्मी भी थे। उल्लेखनीय है कि कस्बे की नवाबी बावड़ी का निर्माण चार सौ पूर्व करवाया गया था और इसे अपने समय की विश्व के 17 आश्चयों में शामिल किया गया। प्रशासनिक उपेक्षा, लोगों की लापरवाही से यह ऐतिहासिक बावड़ी अपना स्वर्णिम युग भूलकर कचरापात्र में तब्दील हो चुकी है। 

Monday, October 26, 2015

ढांढ़ण में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

गांवढांढ़ण में रविवार रात्रि से शुरू हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह में विधायक गोविंद डोटासरा ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है, लेकिन हर खेल में पदक तालिका में हमारा नंबर नीचे से शुरू होता है
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी भी केन्द्र और राज्य सरकार ने कोई ठोस खेल पॉलिसी नहीं बनाई ढांढंण वेलफेयर ट्रस्ट पर राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 60वीं भंवरु खां मेमोरियल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के उद‌्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव धनराज चौधरी ने की,मुख्य अतिथि विधायक गोविंद डोटासरा और हाकम खां,दीपक पीपलवा,स्टेट कोच रणजीत मलिक,मुख्य निर्णायक अनिल दुबे, नपा अध्यक्ष मुजमिल भाटी आदि विशिष्ट अतिथि थे धनराज चौधरी ने कहा कि आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पीपलवा, सचिव अयूब खान ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़ा इस अवसर जिला उपाध्यक्ष हरी सिंह राठौड़ ,आयोजन समिति अध्यक्ष मास्टर मुराद अली,रफीक खां,एडवोकेट आरिफ खोकर,मुश्ताक नजमी,पूर्व प्रधान भगवानसिंह नेहरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे प्रतियोगिता में जूनियर,यूथ एवं सीनियर वर्ग में 14 जिलें से 250 खिलाड़ी भाग ले रहें है। 

Friday, October 23, 2015

दशहरे का जुलूस निकाला

सुबहमां अंबे को नवमी की धोक लगाई गई। कन्याओं को भोजन कराया गया। बावड़ी गेट, न्यू मंडावा बस स्टैंड, सोहनलाल बगीची, देवड़ा चौक, भातरा बगीची, भार्गव चौक, गुर्जर मोहल्ला, सार्वजनिक शिवालय मंडावा रोड, दौलताबाद आदि स्थानों पर चल रहे सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सवों में स्थापित मां अंबे की प्रतिमाओं का सामूहिक जुलूस निकाला जो प्रमुख रास्तों से होता हुआ बुुधगिरिजी मढ़ी रोड स्थित गोघाट तक पहुंचा, जहां दुर्गा मैया की सामूहिक आरती कर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। जुलूस में देवताओं की जीवंत झांकियां सजाई गई। ग्राम बारी, नबीपुरा, बिराणियां आदि स्थानों पर चल रही महोत्सव की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। 

Thursday, October 22, 2015

शरद पूर्णिमा पर पर्यटकों से गुलजार शेखावाटी

शरद पूर्णिमा उत्सव पर मंदिरों में दो दिन धार्मिक कार्यक्रम होंगे। श्रीसालासर बालाजी, संकट मोचन बालाजी मंदिर में सोमवार शाम पांच बजे मेला लगेगा। शाम सवा सात बजे महाआरती होगी। इसके बाद जागरण होगा। चित्तौड़गढ़ के विजयपुर कस्बे में शरद महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा कई जगह इस रात कालबेलिया नृत्य का विशेष आयोजन किया जाएगा।

ऐसी मान्यता है कि इस रात चांद की रोशनी में दूध की शक्ति बढ़ जाती है, इसलिए इस रात लोग दूध से बनी चीजें अपने घरों की छतों पर बैठकर खाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस रात को चांद से अमृत वर्षा होती है और चांदनी खीर औषधियुक्त हो जाती है, जो अस्थमा रोग खत्म करने में सहायक मानी जाती है।

शरद पूर्णिमा पर राजस्थान की छटा देखते ही बनती है। यहां के महलों और ऐतिहासिक विरासत चांदनी रोशनी में बिना बिजली के चमकती सी नजर आती हैं। इससे ही प्रेरित होकर राज्य सरकार ने नाइट टूरिज्म की शुरुआत की है। शरद पूर्णिमा पर राज्य में कई जगह मेले और महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है।

Tuesday, October 20, 2015

चिंकारा पार्क की प्रक्रिया प्रारम्भ

निकटवर्ती रामगढ़  शेखावाटी में चिंकारा पार्क बनाने को स्वीकृति मिल गयी है एवं फंड भी पास हो गया है । इसके लिए विभाग के द्वारा दो करोड़ की लागत का माइक्रो प्लान बनाया गया है। डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा के अनुसार प्रथम चरण में बीहड़ में चिंकारा हिरण को संरक्षित करने के इंतजाम किए जाएंगे। दूसरे चरण में बीहड़ को पार्क के रुप में डवलप करने की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली तो पार्क के डवलप का फरवरी-मार्च तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। 
चिंकाराके संरक्षण के लिए 300 हैक्टेयर क्षेत्र को कवर कराया जाएगा। हिरण के खाने के लिए विभिन्न तरह के घास की बुआई कराई जाएगी। सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात होंगे। पार्कको टूरिज्म पाइंट बनाने के लिए वन विभाग यहां व्यू पाइंट बनाएगा। वहीं इको ट्रेल, कैंटिन, रेस्ट रूम, सिटिंग आदि की सुविधा पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कस्बेकी प्राचीन हवेलियाें को विभाग के द्वारा पर्यटन विभाग से टूरिज्म पाइंट घोषित किया जा चुका है। वन्य जीव गणना रिपोर्ट के अनुसार बीहड़ में 900 से ज्यादा चिंकारा हैं। बीहड़को पार्क के रुप में डवलप करने के लिए घास के साथ ही कई तरह के सजावटी छायादार प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे। छायादार में अरडू, खेजड़ी, जाल स्थानीय जलवायु में पनपने वाले पौधे लगाए जाएंगे। सजावटी में कई तरह के पौधे लगाने की योजना है। 

Sunday, October 18, 2015

अमेरिका में छाया राजस्थानी लोक संगीत

अमेरिकामें इन दिनों सीकर जिले के धोद ग्रुप की धूम है। अमेरिका-कनाडा के 50 शहरों में इसके कलाकार लोक संगीत-नृत्य की छटा बिखेर रहे हैं। वर्ल्ड म्यूजिक संस्था ने दुनियाभर के 8 हजार ऐसे ग्रुप में से धोद को चुना है। इसके संगीत और कला को अमेरिका के तीन लाख लोग समझेंगे और देखेंगे। अगस्त में स्टॉकहोम में शो किया था। ग्रुप का कनाडा-अमेरिका दौरा 25 सितंबर को शुरू हुआ। यह 28 नवंबर तक लगातार चलेगा। यह ग्रुप इससे पहले 85 देशों में प्रोग्राम कर चुका है और इसे भारत और राजस्थान के सांस्कृतिक राजदूत का दर्जा हासिल है। ग्रुप के डायरेक्टर रहीश भारती बताते हैं, हमारे ग्रुप में 20 कलाकार हैं। ये राजस्थानी कला से जुड़े मांड, घूमर, गायन तबला वादन करते हैं। 

Thursday, October 15, 2015

बालाजी के भक्तों का तांता

एनएच52 और एनएच 65 पर सालासर जाने वाले भक्तों का रैला उमड़ रहा है। दोनों हाईवे पर पदयात्रियों के जयकारे गूंज रहे हंै। श्री दो जांटी बालाजी मंदिर सहित एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पदयात्रियों के लिए सेवा कैम्प स्थापित कर रखे हैं। दो जांटी बालाजी में मेले जैसा माहौल है। शनिवार को चिकित्सामंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित सैकड़ों लोगों ने श्री दो जांटी बालाजी के दर्शन किए। श्री दो जांटी बालाजी प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। 

Tuesday, October 13, 2015

सेठसोहनलाल दूगड़ की जयंती मनाई


सेठसोहनलाल दूगड़ की जयंती मंगलवार को दूगड़ बालिका सीसै स्कूल में मनाई गई। इस अवसर पर सेठ दूगड़ से संबंधित फोटा प्रदर्शनी का उद्‌घाटन हीरालाल दूगड़ और पूर्व पार्षद माणकचंद सोनी ने किया। 

इस मौके परअनेक लोग मौजूद थे। सेठ सोहनलाल दूगड़ ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया और स्वयं के लिए बना आवासीय मकान उन्होंने बालिका स्कूल के लिए दान कर दिया था। अपने जीवनकाल में हिंदू, मुस्लिम सभी शिक्षण संस्थाओं की उन्होंने मुक्त हस्त से सहायता की। स्वाधीनता आंदोलन में महात्मा गांधी को भी उन्होंने आर्थिक सहयोग किया था। गांधीजी की प्रेरणा से उन्होंने आजादी के समय कस्बे में हरिजनों के लिए पक्के मकान बनवाए। 

Monday, October 12, 2015

सांवली आरोग्य सदन में धानुका अध्यक्ष

कल्याणआरोग्य सदन सांवली के संचालक मंडल साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें फतेहपुर निवासी समाजसेवी राधेश्याम धानुका को कल्याण आरोग्य सदन सांवली का अध्यक्ष कांता प्रसाद मोर को मंत्री बनाया गया। माेर ने कहा यह सदन पीड़ित मानवता की सेवा का बहुत बड़ा केंद्र है। सेवा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है की क्षय रोग के इलाज के लिए उक्त आरोग्य सदन क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय चिकित्सालय है ।  

Sunday, October 11, 2015

गारिंडा की चेतना ने जीता एथलेटिक्स में गोल्ड

गोरूशिक्षण संस्थान गारिंडा की चेतना धायल ने अजमेर में आयोजित 27वीं वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 16 वर्ष छात्रा वर्ग में तश्तरी फेंक में गोल्ड मैडल जीता। प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। गोरू शिक्षण संस्थान के रामप्रताप धायल ने बताया कि चेतना का चयन रांची में होने वाली राष्ट्रीय इंटरजोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।  

Friday, October 9, 2015

108 एंबुलेंस का संचालन अटका

प्रदेशमें 108 एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी जीवीके ईएमआरआई की ओर से पुरानी अनुबंध शर्तों पर सेवाएं देने से मना करने के बाद निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं की ओर से 108 एंबुलेंस का संचालन अब एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) की ओर से करने का निर्णय लिया गया है। विभाग की ओर से नौ अक्टूबर को जारी आदेशानुसार 22 अक्टूबर के बाद पूरे राज्य में एनएचएम 108 एंबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी संभालेगा। विभाग की ओर से 22 अक्टूबर से पहले इस सेवा को टेकओवर कर इस आवश्यक सेवा का संचालन जारी रखने की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। छह अक्टूबर को चिकित्सा मंत्री प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग निदेशक एनएचएम की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्थानीय चिकित्सा विभाग की ओर से एंबुलेंस संचालन का शीघ्र ही जिला स्तर पर टेंडर निकाला जाएगा।  

Thursday, October 8, 2015

खफा शिक्षकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


राजस्थान शिक्षक संघ ने जनसंख्या रजिस्टर सहित अन्य कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री विनोद पूनियां ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, मुख्य सचिव आदि के आदेशों के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी जनसंख्या रजिस्टर संधारण, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में नहीं लगाई जा सकती। अत: शिक्षकों को इन कार्यों की ड्यूटी से मुक्त किया जाए। ज्ञापन देने वालोंं में नंदकिशेार जाखड़, शशिकांत, प्रेमचंद, गंगाधर रायल, गोपालसिंह जयपालसिंह आदि शामिल थे।


अपडेशन कार्य सौंपने पर विरोध में उतरे शिक्षक संगठनों के साथ शुक्रवार को एसडीएम सत्यवीर यादव ने वार्ता कर समाधान के प्रयास किए। बैठक में शामिल शिक्षक नेताओं ने गैर शैक्षिक कार्यों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत अध्यक्ष बहादुरमल सैनी ने बताया कि शिविर में विरोध के बाद शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था।

Wednesday, October 7, 2015

पालिका ने हटाया अतिक्रमण

नगरपालिकाप्रशासन ने गुरुवार को बावड़ी गेट के पास अतिक्रमण हटाया। ईओ प्रशांत कुमार ने बुधवार शाम को डीएसपी विनोद कालेर से मिलकर पुलिस जाब्ता दिलाने का आग्रह किया। सुबह ईओ प्रशांत, जेईएन रियाज अली, एसआई कैलाश सौनी भारी लाव-लश्कर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे अौर नपती की तथा बाद में जेसीबी की सहायता से दुकानों को तोड़ा। पालिका का पूरा अमला इस दौरान मौजूद था। प्रशासन को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार एमसी लूणियां, एसआई पुलिस मोहन शर्मा आदि भी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में मौके पर लोग जमा हो गए। 

Sunday, October 4, 2015

घड़वा जोहड का सफाई अभियान

होटलहवेली के सामने स्थित धड़वा जोहड़े के पीछे गोघाट का सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसमें प्रशासन के साथ आमजन भी आगे आया है। पहले ही दिन करीब 150 ट्रॉलियां मिट्टी निकाली गई। एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार एमसी लूणियां, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी भवानी शंकर शर्मा, ईओ नपा प्रशांत आदि ने सफाई अभियान का निरीक्षण किया।