सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में दी गई स्वीकृतियों के कारण अब प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़कर गांवों को शहर के समान विकास की राह पर अग्रसर करना है।
वे शनिवार को ग्रामीण गौरव पथ भींचरी का लोकार्पण, भींचरी से बालाजी मंदिर तक सड़क का शिलान्यास, भींचरी से चूड़ी-अजीतगढ़ सीमा तक सड़क का शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य अब समावेशी विकास के साथ प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है और विकास नजर आने लगा है। उन्होंने भींचरी में छात्राओं को साइकिल वितरित की तथा कहा कि उदनसर बस स्टैंड से भींचरी क्षेत्र में सड़कें स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसलमेर से फलौदी, नागौर, मीठड़ी, लक्ष्मणगढ़, मुकंदगढ़, झुंझुनूं से हरियाणा सीमा तक सीधा रास्ता दिल्ली से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सीकर जिले में सड़क विकास कार्य, भींचरी गांव में स्कूल तक, मस्जिद तक सड़क बना दी जाएगी। उन्होंने आलमास, भगासरा की सड़कें बनाने की घोषणा की। उन्होंने बेसवा गांव में 47 करोड़ 20 लाख की मिसिंग लिंक योजनांतर्गत स्वीकृत सड़क बेसवा से चूड़ी-अजीतगढ़ बोर्डर का शिलान्यास किया। बेसवा गांव में यातायात मंत्री का स्वागत किया गया तथा बेसवा गांव की सरपंच जरीना खान ने तलवार भी भेंट की। उन्होंने बताया कि बेसवा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट स्वीकृत करा दिया जाएगा गांव में गौरवपथ की सड़क बना दी जाएगी।