कस्बेके प्रमुख मार्गों में से एक बेसवा रोड पर अनेक स्थानों पर गंदे पानी के नालों के चैंबर खुले होने से लोग लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पशु चिकित्सालय से लखीराम की धर्मशाला तक मैन रोड पर गंदे पानी के नालों के तीन चैंबर खुले हैं और दूसरे चैंबर भी क्षतिग्रस्त हैं। बरसात के दिनों में इस इलाके में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है। इससे खुले चैंबर दिखाई नहीं देते और दुपहिया वाहन चालक, राहगीर और मवेशी आदि इनमें गिरती रहते हैं। यह रास्ता कस्बे को बेसवा, मुकुंदगढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ता है।
चैंबर खुले होने से ग्रामीण क्षेत्र पर चलने वाली निजी बसों ने अपना रास्ता बदल लिया है। बरसात में मस्जिद वजीर हाजी और सुभाष रासीसै स्कूल के आगे पानी और कीचड़ जमा हो जाता है। इससे राहगीरों के अलावा नमाजियों एवं विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवालों का कहना है कि उन्होंने अनेक बार पालिका से खुले चैंबरों को बंद करने तथा पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था करने के लिए कहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment