तीन दिन से रिमझिम बरस रही फुहारों का दौर आज भी जारी है । नगर में आज भी दोपहर तक धूप-छांव के बाद बारिश का दौर चालू रहा । दोपहर बाद शुरू हुआ रिमझिम का दौर रात 2.30 बजे तक रुक-रुक कर रहा। यहां बारिश के बाद मुख्य रास्तों में पानी जमा हो गया। मौसम बदलने के साथ नमी बढ़ने से तापमान में भी एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इलाके में तापमान स्थिर रहा। तीन दिन से हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर पानी जमा हो गया। रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार दूसरे दिन भी बरसाती पानी भरा होने से दुकानें बंद रही। इससे व्यापारियों सहित अन्य लोगों को भी परेशानी हुई। तहसीलदार ने बताया कि एक रात में 45 एमएम बरसात दर्ज की गई।
No comments:
Post a Comment