बलोदभाखरा के ग्रामीणों ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खां से जिले के सीमावर्ती गांव बलोद भाखरा को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि अभी मंडावा मार्ग से आने पर फतेहपुर और बलोद भाखरा के मध्य की दूरी 22 किमी है, जबकि वाया उदनसरी यह दूरी मात्र 11 किमी है। ग्रामीणों ने मंत्री को उनके चुनावी वादे की याद दिलाते हुए बताया कि फतेहपुर से उदनसरी तक पहले ही पक्की सड़क बनी है। यदि उनसरी से बलोद भाखरा तक छह किमी सड़क बना दी जाए तो गांव का फतेहपुर से रास्ता आधा रह जाएगा। निजामुद्दीन, अयूब खान बलोदी, साबीर खां बलोदी, असलम खां सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment