कस्बेमें सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। गढ़ परिसर में श्वेत परिधान और पीत दुपट्टा धारण किए विप्रजनों को वेद पंडितों द्वारा तिलकार्चन कर शोभायात्रा के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा में कस्बे के सभी विप्र समाज के युवा और प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
शोभायात्रा मुख्य बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, नेवटिया स्कूल, ठलवा आश्रम, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ स्कूल होते हुए गढ़ परिसर में पहुंची। शोभायात्रा का लक्ष्मीनाथ मंदिर, नेवटिया स्कूल, पुराना सिनेमा हॉल सहित अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम सहित अन्य जीवंत झांकियां सजाई गई और पूरे रास्ते भजनों के कार्यक्रम होते रहे। शोभायात्रा के बाद सामूहिक प्रसाद का कार्यक्रम हुआ। इसमें विप्र समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment