नगरपालिका को सोमवार को 26 स्थाई सफाईकर्मी मिलें है। कार्यवाहक ईओ प्रशांत ने बताया कि पूर्व विधायक बीएल भिण्डा ने सफाई कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपें।
पूर्व विधायक ने नव नियुक्त सफाईकर्मीयों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित को शिक्षित करें, जिससें उन्हें इस काम में नही आना पड़ें और वे अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी कर्मियों से अपना काम निष्ठा से करने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। सफाई निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि अभी 13 और सफाईकर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी। 39 सफाईकर्मी मिलने से कस्बें की सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। इस अवसर राजेन्द्र रिणवा, शांतिलाल डाकवाल, जेपी स्वामी, दिलीप सहित अनेक लोग मौजूद थे। पालिका में स्थाई सफाई कर्मियों की नियुक्ति 25 वर्ष पहले तत्कालीन पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बीएल भिण्डा के कार्यकाल में हुई थी, उसके बाद से कस्बे के वार्डो की संख्या दो गुनी हो गई। ऐसे में सफाई प्रभािवत हो रही थी।
No comments:
Post a Comment