स्थानीय महमिया हॉस्पिटल में बुधवार को ब्लड स्टोरेज यूनिट का प्रारम्भ किया गया । उद्घाटन डॉ. आरएन शर्मा ने किया। डॉ. बीके महमिया ने बताया कि मित्तल ब्लक बैंक सीकर की ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत हुई। डॉ.आरएन शर्मा ने कहा कि ब्लड स्टोरेज की स्थापना से रोगियो के परिजनों को अब सीकर और जयपुर नहीं भटकना पड़ेग।
इस अवसर पर नगर के चिकित्सक व अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । श्री गोपाल सेवा समिति के सुरेश लालवानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष एक दर्जन से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर नगर के चिकित्सक व अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । श्री गोपाल सेवा समिति के सुरेश लालवानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष एक दर्जन से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment