किसानमहापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का शुक्रवार को यहां कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। वे दौसा से डूंगरगढ़ जाते समय कुछ समय के लिए रुके थे। एनएच 11 स्थित होटल पर रतन महर्षि, अनिल भागर्व, राजेंद्र कड़वासरा, मदन सैन, अमित तिवाड़ी, सुरेश टिड्डा, सरपंच सोहनलाल सैन आदि ने रामपाल जाट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 57 किसान मर चुके हैं। केंद्र राजस्थान सरकार किसानों के प्रतिसंवेदनहीन है। उन्होंने खराबे के लिए नए नियम बनाने की मांग की।
Thursday, April 30, 2015
नाला निर्माण से जनता में रोष
कस्बेके चारबत्ती इलाके के वार्ड 34 में चल रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर मोहल्लेवासियों ने शनिवार को विरोध जताया। नगरपालिका का जाब्ता जब पहले से बन रहे नाले की सफाई करने पहुंचा तो वहां मोहल्लेवासयों ने आक्रोश व्यक्त किया। बाद में कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामले को शांत कराया। लोगों का आरोप था कि राजनीजिक द्वेषता के चलते नाले का निर्माण गलत रास्ते से हो रहा है। अगर सही रास्ते से हो तो चारबत्ती इलाके के पानी निकासी की समस्या का हल हो पाएगा।
Sunday, April 26, 2015
पारा 40 के पार
गर्मी परवान चढ़ने से पारा 40 डिग्री के पार पहुँच गया है। फतेहपुर केंद्र के अनुसार करीब 10दिन पहले तक क्षेत्र में बारिश का दौर चल रहा था। हल्की सर्दी महसूस हो रही थी। तापमान में पिछले हफ्ते दिन में अचानक बढ़ोतरी आई है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की दिशा में बदलाव की वजह से मौसम का यह रुख सामने आया है। मौसमविशेषज्ञों का मानना है आगे तापमान में और भी बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम खुलने और हवाओं का दबाव कम होने से बदलाव आया है।
Friday, April 24, 2015
किन्नर समाज की कलश यात्रा
किन्नरसमाज द्वारा सोमवार को कलशयात्रा निकाली गई किन्नर राजकुमारी ने बताया कि सोमवार सुबह शेखावाटी गेस्ट हाऊस रोडवेज बस स्टैंड पर किन्नरों की देवी मनोत माता की पूजा-अर्चना की गई ,बाद में बसस्टैंड से आशाराम मंदिर, राधा अस्पताल, देवडा चौक होते हुए श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान लक्ष्मीनाथ की पूजाकर उन्हें चांदी का छत्र अर्पित किया गया। कलश यात्रा में राजस्थान,गुजरात,पंजाब,उत्तरप्रदेश, हरियाणा,मध्यप्रदेश आदि स्थानों से बड़ी संख्या में किन्नरों में भाग लिया 102 वर्षीय मारवाड की किन्नर रतनाबाई, सपनासरदारशहर, रेशमा फतेहपुर सहित अनेक किन्नर कलश यात्रा में शामिल थे
नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति से बंधी सुव्यवस्था की आस
नगरपालिका को सोमवार को 26 स्थाई सफाईकर्मी मिलें है। कार्यवाहक ईओ प्रशांत ने बताया कि पूर्व विधायक बीएल भिण्डा ने सफाई कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपें।
पूर्व विधायक ने नव नियुक्त सफाईकर्मीयों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित को शिक्षित करें, जिससें उन्हें इस काम में नही आना पड़ें और वे अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने सभी कर्मियों से अपना काम निष्ठा से करने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। सफाई निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि अभी 13 और सफाईकर्मियों को नियुक्ति दी जाएगी। 39 सफाईकर्मी मिलने से कस्बें की सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा। इस अवसर राजेन्द्र रिणवा, शांतिलाल डाकवाल, जेपी स्वामी, दिलीप सहित अनेक लोग मौजूद थे। पालिका में स्थाई सफाई कर्मियों की नियुक्ति 25 वर्ष पहले तत्कालीन पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बीएल भिण्डा के कार्यकाल में हुई थी, उसके बाद से कस्बे के वार्डो की संख्या दो गुनी हो गई। ऐसे में सफाई प्रभािवत हो रही थी।
Thursday, April 23, 2015
परशुराम जयन्ती मनाई
कस्बेमें सोमवार को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। गढ़ परिसर में श्वेत परिधान और पीत दुपट्टा धारण किए विप्रजनों को वेद पंडितों द्वारा तिलकार्चन कर शोभायात्रा के लिए रवाना किया गया। शोभायात्रा में कस्बे के सभी विप्र समाज के युवा और प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
शोभायात्रा मुख्य बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, नेवटिया स्कूल, ठलवा आश्रम, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ स्कूल होते हुए गढ़ परिसर में पहुंची। शोभायात्रा का लक्ष्मीनाथ मंदिर, नेवटिया स्कूल, पुराना सिनेमा हॉल सहित अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भगवान परशुराम सहित अन्य जीवंत झांकियां सजाई गई और पूरे रास्ते भजनों के कार्यक्रम होते रहे। शोभायात्रा के बाद सामूहिक प्रसाद का कार्यक्रम हुआ। इसमें विप्र समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
Friday, April 10, 2015
ब्लड स्टोरेज यूनिट का श्रीगणेश
स्थानीय महमिया हॉस्पिटल में बुधवार को ब्लड स्टोरेज यूनिट का प्रारम्भ किया गया । उद्घाटन डॉ. आरएन शर्मा ने किया। डॉ. बीके महमिया ने बताया कि मित्तल ब्लक बैंक सीकर की ब्लड स्टोरेज यूनिट की शुरुआत हुई। डॉ.आरएन शर्मा ने कहा कि ब्लड स्टोरेज की स्थापना से रोगियो के परिजनों को अब सीकर और जयपुर नहीं भटकना पड़ेग।
इस अवसर पर नगर के चिकित्सक व अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । श्री गोपाल सेवा समिति के सुरेश लालवानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष एक दर्जन से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर नगर के चिकित्सक व अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । श्री गोपाल सेवा समिति के सुरेश लालवानी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समिति के सहयोग से प्रतिवर्ष एक दर्जन से भी अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।
Sunday, April 5, 2015
यातायात पुलिस ने बढ़ाई चूरू के यात्रियों की परेशानी
चूरूजाने वाली बसों का रास्ता बाईपास होकर जाने से कस्बे के भीतर से जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अप्रैल से प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने चूरू जाने वाली बसों का रास्ता रोडवेज बस स्टैंड से वापस घुमाकर पेट्रोल पंप तिराहा, चूरू बाईपास होकर कर दिया। इससे कस्बे के भीतर से जाने वाली सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले यात्री रोडवेज बस स्टैंड के बाद आशाराम मंदिर, बावड़ी गेट, पुराना सिनेमा हॉल चौराहा, चूरू बस स्टैंड से चूरू जाने वाली बस पकड़ लेते थे। अब उन्हें रोडवेज बस स्टैँड पर आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही वहां तक ऑटो रिक्शा का किराया देना पड़ता है जो चूरू के किराए से भी कई गुना ज्यादा होता है। रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार पानी भरा रहनें से समस्या और गंभीर हो गई है।
बलोद को फतेहपुर से सीधा जोड़ने की मांग
बलोदभाखरा के ग्रामीणों ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खां से जिले के सीमावर्ती गांव बलोद भाखरा को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि अभी मंडावा मार्ग से आने पर फतेहपुर और बलोद भाखरा के मध्य की दूरी 22 किमी है, जबकि वाया उदनसरी यह दूरी मात्र 11 किमी है। ग्रामीणों ने मंत्री को उनके चुनावी वादे की याद दिलाते हुए बताया कि फतेहपुर से उदनसरी तक पहले ही पक्की सड़क बनी है। यदि उनसरी से बलोद भाखरा तक छह किमी सड़क बना दी जाए तो गांव का फतेहपुर से रास्ता आधा रह जाएगा। निजामुद्दीन, अयूब खान बलोदी, साबीर खां बलोदी, असलम खां सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन दिया।
जलदाय विभाग के खाली पद नगरवासियों के लिए भारी
शनिवारको कस्बे के अधिकांश इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आजाद अखंड चौरास्ता, भोजकों का मोहल्ला,वाल्मीकि बस्ती सहित आधे से अधिक कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति नहीं की गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। शाम को ग्रहण पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को नहाने के लिए पानी भी नसीब नहीं हुआ। जलदाय विभाग में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सहायक तथा कनिष्ठ अभियंता के सभी पद खाली होने से जलापूर्ति सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से लड़खड़ाई हुई है। इससे लोग परेशान हैं।
मंत्री युनुस खान ने भागवत सुनी
सार्वजनिकनिर्माण मंत्री यूनुस खां शनिवार दोपहर फतेहपुर आए। वे कारंगा छोटा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत करने आए थे। इस दौरान एनएच 11 स्थित बुधगिरी मढ़ी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया।
कथावाचक संत भोले बाबा ऋषिकेश ने वामन अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान सदैव अपने भक्तों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। कारंगा छोटा गांव जाने वाले प्रमुख रास्ते पर भारी मात्रा में जमा पानी दिखाते हुए मंत्री यूनुस खां से ठीक कराने की मांग की। इससे पहले मंत्री युनूस खान का शहर भाजपा अध्यक्ष की अगुवाई में स्वागत किया गया।
बरसाती पानी ने जीना किया दूभर
फतेहपुर। लगातारदो दिन से हो रही बरसात से कस्बे के हालात पूरी तरह से बिगड़ गए हैं। कसबे के निचले हिस्से में रहने वाले लोगों के घरों में पाने घुस गया है तथा रोडवेज बस स्टैंड, नादीन ली प्रिंस हवेली, मंडावा पुलिया, पुराना सिनेमा हॉल चौराहा सहित अन्य प्रमुख रास्तों पर पानी भरा है जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है और यातायात पूरी तरह से प्रभावित है । शहर में घुसने के सभी रास्तों में पानी का भराव होने से यात्रियों को ख़ास तौर पर भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । रोडवेज बस स्टैंड की दुकानें लगातार दूसरे दिन भी नहीं खुलने से छोटे दुकानदारों, रेहड़ीवालों को परेशानी हुई। रोडवेज बसों का संचालन भी लगातार दूसरे दिन सूर्य मंडल के पास से किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)