हिमाचलमें बर्फबारी का असर शेखावाटी में भी रहा। ठंडी हवाओं का दबाव बढ़ने और पारा जमाव बिंदु तक आने से जनजीवन ठिठुरा नजर आया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया।सर्दी का असर कम नहीं हुआ है एक साथ रात के तापमान में पांच डिग्री की गिरावट गई। । इलाके में दूसरे दिन भी मौसम खुला रहने से सुबह के समय ठंड तेज रही। वहीं फतेहपुर में पारा माइनस 0.8 डिग्री रहा। हालांकि धूप निकलने से दोपहर मे सर्दी का असर कुछ कम हो गया। फतेहपुर में अधिकतम 19.1 न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि गुरुवार को अधिकतम 18.1 न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट में पिछले साल की तुलना में इस साल शेखावाटी में को ठंड तेज रही। पिछले साल फतेहपुर में 29 जनवरी को रात का पारा 4.3 डिग्री रहा। जबकि इस साल गिरावट के साथ माइनस डिग्री के करीब गया।
No comments:
Post a Comment