सरदारपुरा
स्टैंड पर बीती रात चोरों ने हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर 15 हजार रुपए
की चोरी कर ली। खोकर हार्डवेयर स्टोर के मालिक उमर खोकर ने पुलिस को बताया
कि उसकी बालाजी धर्मकांटा के पास हार्डवेयर की दुकान हैं। रविवार रात में
चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार और शटर तोड़कर 15 हजार रुपए की चोरी कर
ली। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।
No comments:
Post a Comment