निमावतस्कूल के सामने स्थित मोहन
वाटिका में मंगलवार दोपहर सूने मकान से चोर गहने, नकदी अन्य सामान ले गए।
जानकारी के अनुसार मोहन वाटिका में एडवोकेट मामराज जाखड़ का मकान है।
वारदात के समय वे कोर्ट में गए हुए थे और उनकी अध्यापिका प|ी राजकीय स्कूल
में ड्यूटी पर चली गई। उनके दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे।
सूने मकान में चोर सामने से घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चले गए। वारदात के तरीके से लगता है कि चोरों ने फुर्सत से उसे अंजाम दिया। आलमारी, कपाट, अटैचियां और बैड के नीचे से अच्छी तरह से खंगाला और करीब छह लाख रुपए के गहने सामान ले गए। मोहन वाटिका में ही एक बालक ने बताया कि उसने एडवोकेट मामराज के घर के सामने करीब 12 बजे चार युवकों को देखा था। उनमें तीन एक जगह खड़े थे और एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। कॉलोनी में ही थोड़ी दूर रहने वाली महिला ने बताया कि उसने चार युवकों को जाते हुए देखा था। उनमें से एक ने हाथ में थैली ले रखी थी और दो युवकों के हाथ में जूते थे। वे सभी कॉलोनी की पिछवाड़े की दीवार फांदकर मोमीनपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते से गए। सूचना देने के बावजूद पुलिस आधा घंटे देरी से पहुंची। पुलिस को कॉलोनी से करीब आधा किमी दूर टूटी हुई चप्पल जूते के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार चोर ने उस स्थान पर चप्पल टूटने के बाद जूते पहन लिए।
सूने मकान में चोर सामने से घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चले गए। वारदात के तरीके से लगता है कि चोरों ने फुर्सत से उसे अंजाम दिया। आलमारी, कपाट, अटैचियां और बैड के नीचे से अच्छी तरह से खंगाला और करीब छह लाख रुपए के गहने सामान ले गए। मोहन वाटिका में ही एक बालक ने बताया कि उसने एडवोकेट मामराज के घर के सामने करीब 12 बजे चार युवकों को देखा था। उनमें तीन एक जगह खड़े थे और एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। कॉलोनी में ही थोड़ी दूर रहने वाली महिला ने बताया कि उसने चार युवकों को जाते हुए देखा था। उनमें से एक ने हाथ में थैली ले रखी थी और दो युवकों के हाथ में जूते थे। वे सभी कॉलोनी की पिछवाड़े की दीवार फांदकर मोमीनपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते से गए। सूचना देने के बावजूद पुलिस आधा घंटे देरी से पहुंची। पुलिस को कॉलोनी से करीब आधा किमी दूर टूटी हुई चप्पल जूते के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार चोर ने उस स्थान पर चप्पल टूटने के बाद जूते पहन लिए।
No comments:
Post a Comment