एक साल के इंतजार के बाद अब
सरकार ने फतेहपुर कृषि कॉलेज का भी अलग भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी
है। सरकार की आेर से कॉलेज के भवन के लिए अलग-अलग दो फेज में एक करोड़ 90
लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है।कॉलेज को पिछले साल 50 लाख रुपए बजट जारी हुआ था। अभी सरकार की ओर से
एक करोड़ 40 लाख रुपए बजट की मंजूरी दी गई है। फिलहाल कॉलेज फतेहपुर कृषि
अनुसंधान केंद्र के भवन में ही संचालित है। नया भवन बनने से कॉलेज को काफी
फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment