नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों की मांग है कि कस्बे में सफाईकर्मियों
के पद बढ़ाए जाएं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय में कस्बे का दायरा काफी
बढ़ गया है, लेकिन उस हिसाब से भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि दूसरी
पालिकाओं में भर्ती की जा रही है। इसी मांग को लेकर सोमवार को कस्बे में
सफाई कार्यों का बहिष्कार किया। सफाईकर्मियों वाल्मीकि समाज का कहना है कि
मांगें नहीं मानने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यबहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। वही मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली गली, पुराने सिनेमा हॉल तिराहे सहित अनेक मार्गों पर पानी जमा हो गया। स्कूली बच्चों को पानी से गुजरना पड़ा। वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों मंे गंदगी के ढेर नजर आए। नालियां कचरे से अटी रहीं।
कार्यबहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। वही मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली गली, पुराने सिनेमा हॉल तिराहे सहित अनेक मार्गों पर पानी जमा हो गया। स्कूली बच्चों को पानी से गुजरना पड़ा। वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों मंे गंदगी के ढेर नजर आए। नालियां कचरे से अटी रहीं।
No comments:
Post a Comment