सांसदसंतोष अहलावत ने शनिवार को होटल हवेली में जनसुनवाई की। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी और सड़क से संबंधित थी। वार्ड एक हरिजन बस्ती
में बिना अनुमति के बन रहे मोबाइल टावर पर रोक लगाने पोस्ट ऑफिस के पास
रिहायशी इलाके में लगे मोबाइल टावर को हटाने, राउमावि चाचीवाद बड़ा के
प्रिंसिपल का तबादला निरस्त करने और शिक्षकों के पद भरने, रोसावां पंचायत
की निलंबित सरपंच कमला जांगिड़ द्वारा आईडब्ल्यूएमपी कार्यों में
भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। फतेहपुर गाड़िया लुहारों ने राज्य सरकार
द्वारा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्घघुमंतू जातियों के लिए निशुल्क भूमि आबंटन
की अवधि बढ़ाने, कोतवाली तिराहे से होटल तक एनएच सड़क सही कराने धानुका
अस्पतालमें मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में संविदा पर कार्यरत कर्मियों
ने एक साल से वेतन नहीं मिलने के लिए ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment