राजस्थान ग्रामीण बैंक के सामने से
बुधवार दोपहर एक बाइक के थैले में रखे एक लाख रुपए पार कर लिए गए। एक बच्चे
ने थैले में रखे रुपए निकाल लिए और वहां से गायब हो गया। बच्चा स्कूल
ड्रेस में बताया जा रहा है। पुलिस ने कस्बे में कई जगह तलाश की लेकिन कोई
सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा निवासी रामेश्वर पुत्र
मांगू राम बुधवार को राजस्थान ग्रामीण बैंक में पैसे निकलवाने के लिए आए
थे। यहां से एक लाख रुपए निकलवाकर वे बैंक से बाहर आ गए। उन्होंने एक लाख
रुपए, चैक बुक और अन्य कागजात एक थैली में डालकर बाइक पर लगे थैले में रख
दिए। तभी किसी ने उन्हें पीछे से आवाज लगाई तो वे उससे मिलने बैंक में चले
गए। उनके बैंक में जाते ही वहां आए एक बच्चे ने थैले में रखी रुपयों व
कागजातों की थैली निकाल ली और मौके से भाग निकला। जब वे वापस आए तो अन्य
दुकानदारों ने बताया कि थैली बच्चा निकाल कर ले गया। घटना के बाद बच्चा आजाद स्कूल के
पास थैली और कागजात डाल गया व पैसे निकाल कर ले गया। स्कूल में काम कर रहे
एक श्रमिक ने बच्चे को देखकर प्राचार्य शकील अहमद को जानकारी दी। स्कूल
प्रबंधन ने जब थैली की जांच की तो उसमें चैक बुक, एटीएम व अन्य कागजात
मिले। इस पर स्कूल प्रबंधन कागजात लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सौंप
दिए। बच्चे को देखने वाले श्रमिक ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल ड्रेस में
था।
No comments:
Post a Comment