Tuesday, June 17, 2014

वकीलों का कार्य स्थगन

एडवोकेट बृजलाल माहिचा की हत्या के एक वर्ष बाद भी प्रकरण का खुलासा नहीं होने के विरोध में अभिभाषक संघ ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा स्थानीय न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा।

प्रेस सचिव एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि अभिभाषक संघ की विशेष बैठक हुई जिसमें  हत्या के एक वर्ष बाद भी खुलासा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में आगामी सोमवार तक वकील कार्य स्थगन रखने व मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। बैठक में अनेक वकील उपस्थित थे। बैठक में दिवंगत बृजलाल माहिचा की प|ी को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा नहीं देने तथा हत्या के विरोध में हाईवे जाम प्रकरण में निर्दोष लोगों को फंसाने और पुलिस द्वारा उन्हें परेशान करने पर भी नाराजगी जताई। 


No comments:

Post a Comment