निकटवर्ती ग्राम रामसीसर के राजकीय स्कूल में जांच के लिए पहुँची सरकारी टीम छात्रों से बात करने पर भौंचक्की रह गयी । रामसीसर स्कूल में जांच के लिए पहुंची टीम को छात्राओं ने बताया कि सात-आठ माह से अब तीन दिन से मिल रहा है। पोषाहार मांगने पर छात्राओं को ताने और डांट मिलती थी। इस दौरान मामले को लेकर स्कूल के सभी शिक्षकों को छह प्रश्नों की सूची देकर जवाब देने के निर्देश दिए गए। कक्षाओं में छात्राओं से भी सवाल किए तथा लिखित में देने के निर्देश दिए।
एडीईओऔर सहायक परियोजना निदेशक ने छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की जांच की। जांच में सामने आया कि अधिकांश विषयों में दो महीने से कॉपियों की जांच ही नहीं की गई। छात्राओं ने कहा, शिक्षकसमय पर पढ़ाने आते ही नहीं।
शिक्षाअधिकारियों ने छात्राओं से पूछा कि क्या वे कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं तो छात्राओं ने कहा कि उन्होंने स्कूल में कंप्यूटर देखा ही नहीं। स्कूल में तीन कम्प्यूटर हैं, परंतु उन्होंने कभी भी कंप्यूटर पर पढ़ाई नहीं की। उन्हें कंप्यूटर चलाना भी नहीं आता।
No comments:
Post a Comment