नगर में भादी अमावस्या का त्यौहार जोर शोर से मनाया गया । सभी शक्ति मंदिरों में उत्सवी माहौल में प्रवासियों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कर पूजा अर्चना की । गोयनका मंदिर में भी गुरुवार से शुरू होकर चार दिवसीय भादी अमावस्या समारोह मनाया गया । कलाकारों द्वारा नवदुर्गा महिमा पर नाट्य प्रस्तुतियां दी गई। जी टी वी ग्रुप के सुभाष चंद्रा ने भी मंदिर में अपनी कुलदेवी को धोक लगाई । बिंदल कुलदेवी मंदिर, गोयनका मंदिर, पाराशर शक्ति मंदिर, खेमका शक्ति मंदिर, जांगिड़ शक्ति मंदिर, सीकलीगर शक्ति मंदिर, चमड़िया शक्ति मंदिर, राणी सती मंदिर सहित सभी शक्ति मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही । सराफ, गोयनका, भरतिया, बजाज सिंघल आदि अग्रवाल अप्रवासी कोलकाता, मद्रास, आसाम मुंबई सहित अन्य राज्यों से अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना के लिए आए ।
No comments:
Post a Comment