अग्रचेतनासद्भावना रथयात्रा का कस्बे में आने पर अग्रवाल समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। रथयात्रा की चमड़िया औषधालय से शोभायात्रा निकाली गई जो अग्रवाल भवन पहुंची, जहां स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि आठ करोड़ की आबादी वाले अग्रवाल समाज की राजनीतिक स्तर पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। यात्रा के महामंत्री गोपाल शरण गर्ग जिला संयोजक चंद्रभान गोयल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के विचारों एवं आदर्शोँ को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई रथयात्रा पूरे देश का भ्रमण करेगी। संयोजक ने बताया कि अग्रोहा हरियाणा से रवाना होकर अग्रसेन ज्योति रथ यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे चूरू मार्ग से कस्बे में प्रवेश किया। अग्रवाल समाज के अनेक लोगों रथयात्रा का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment