कस्बे में बुधवार को एक बच्ची ने
ग्रामीण का दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। यह घटना इंडेन गैस एजेंसी की
है, जहां 12 वर्षीय बच्ची ने ग्रामीण से दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिए।
लावंडा थाना रामगढ़ निवासी शीशराम पुत्र रामेश्वरलाल ने बुधवार को बड़ौदा बैंक से दो लाख रुपए पांच सौ की चार गड्डी के रूप में निकलवाए। वह अपनी भाभी के साथ पैदल ही बावड़ी गेट पर इंडेन गैस एजेंसी के वितरक जेपी चलका के पास आया और वहां डीबीसी फॉर्म भरने के लिए भाभी के साथ बैठ गया। थैला उसने वहीं रख दिया और फॉर्म पर भाभी के साइन कराने लगा। इसी बीच बच्ची ने मौका पाकर बैग चुरा लिया। पांच मिनट बाद ही देखा तो युवक को बैग नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी बैग का पता नहीं लगा।
गैस एजेंसी वालों का कहना है कि उन दोनों के साथ ही वह बच्ची भी ऑफिस में घुसी तो उन्होंने समझा कि वह उनके साथ है। पुलिस को सूचना देने पर कस्बे में चारों तरफ चक्कर भी लगाया, लेकिन पता नहीं लग सका।
लावंडा थाना रामगढ़ निवासी शीशराम पुत्र रामेश्वरलाल ने बुधवार को बड़ौदा बैंक से दो लाख रुपए पांच सौ की चार गड्डी के रूप में निकलवाए। वह अपनी भाभी के साथ पैदल ही बावड़ी गेट पर इंडेन गैस एजेंसी के वितरक जेपी चलका के पास आया और वहां डीबीसी फॉर्म भरने के लिए भाभी के साथ बैठ गया। थैला उसने वहीं रख दिया और फॉर्म पर भाभी के साइन कराने लगा। इसी बीच बच्ची ने मौका पाकर बैग चुरा लिया। पांच मिनट बाद ही देखा तो युवक को बैग नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी बैग का पता नहीं लगा।
गैस एजेंसी वालों का कहना है कि उन दोनों के साथ ही वह बच्ची भी ऑफिस में घुसी तो उन्होंने समझा कि वह उनके साथ है। पुलिस को सूचना देने पर कस्बे में चारों तरफ चक्कर भी लगाया, लेकिन पता नहीं लग सका।
No comments:
Post a Comment