होली का त्योहार पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ग के लोगों ने हंसी, मस्ती और चुहलबाजी के
रंगों को जमकर उड़ाया और होली की मस्ती में दिनभर डूबे रहे।
रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को धुलंडी के अवसर पर लोगों ने एक
दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाइयां दी। इस दौरान
जगह-जगह ढप और चंग की महफिलें सजी। होली की उमंग मंदिरों में भी
देखने को मिली। इसी के
साथ गणगौर का पर्व भी शुरू हो गया।
No comments:
Post a Comment