महाशिवरात्रि
पर बुधगिरिजी की मढ़ी पर लक्खी मेला गुरुवार को भरा। बाबा बुधगिरिजी की
समाधि के दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो देर
रात तक जारी रहा। लोगों ने महंत दिनेशगिरि से आशीर्वाद लिया। मढ़ी पर मेले
की सी स्थिति बनी रही। कस्बे की ढप मंडलियों ने दोपहर बाद मढ़ी पर लोक
कलाओं का प्रदर्शन किया। ढप व बांसुरी आदि की धुन पर लोक गीतों के मधुर
स्वर बिखेरे। श्रीनाथ आश्रम चुवास में महंत निश्चलनाथ के सानिध्य में लोगों
ने शिव पूजा की। सार्वजनिक शिवालय बीबीपुर बड़ा सहित सभी शिवालयों ने
भक्तों ने भोले को रिझाया और पूजा अर्चना की।
No comments:
Post a Comment