चोरों
ने फिर हिमाकत दिखाते हुए एक और मंदिर में सेंध लगा दी है। फतेहपुर कस्बे
में एनएच 11 स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में सोमवार आधी रात बाद घुसे चोर
लाखों के छत्र, बर्तन व नकदी ले गए। चोरों ने मंदिर में सो रहे व्यवस्थापक व
अन्य को बाहर से कुंदा लगा दिया ताकी जाग होने पर भी वे कुछ नहीं कर पाए।
सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक उठा तो घटना का पता चला। बाद में एसपी व
सीओ सिटी ने घटना स्थल का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर रोड पर स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में रात को दस बजे के बाद घुसे चोरों ने सबसे पहले मंदिर के व्यवस्थापक व अन्य लोगों को बाहर से कुंदा लगाया। इसके बाद पहले शक्ति मंदिर का गेट तोड़ा और चांदी के चार छत्र और दानपेटियां तोड़कर करीब तीस हजार रुपए पार कर लिए। चोरों ने मंदिर की कोटड़ी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी साडिय़ां व पुजारी के सात हजार रुपए भी ले गए। इसके बाद चोरों ने परिसर में ही बने बालाजी के मंदिर का ताला तोड़ा। वहां से भी चांदी का मुकुट, तीन कड़े व एक बड़ा छत्र पार कर लिया। सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक डूंगर सिंह उठा तो बाहर से कुंदा लगा मिला। इस पर उसने गेस्ट हाउस में सो रहे रसोइये को फोन किया लेकिन उसके बाहर भी कुंदा लगा हुआ था। बाद में वह चैनल गेट खोलकर बाहर निकले और मंदिर में जाकर देखा तो घटना का पता चला। उन्होंने मंदिर के सचिव माणक सोनी और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस व सदर एसएचओ समुद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी गौरव श्रीवास्तव, सीओ सिटी योगेन्द्र फौजदार व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर रोड पर स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में रात को दस बजे के बाद घुसे चोरों ने सबसे पहले मंदिर के व्यवस्थापक व अन्य लोगों को बाहर से कुंदा लगाया। इसके बाद पहले शक्ति मंदिर का गेट तोड़ा और चांदी के चार छत्र और दानपेटियां तोड़कर करीब तीस हजार रुपए पार कर लिए। चोरों ने मंदिर की कोटड़ी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी साडिय़ां व पुजारी के सात हजार रुपए भी ले गए। इसके बाद चोरों ने परिसर में ही बने बालाजी के मंदिर का ताला तोड़ा। वहां से भी चांदी का मुकुट, तीन कड़े व एक बड़ा छत्र पार कर लिया। सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक डूंगर सिंह उठा तो बाहर से कुंदा लगा मिला। इस पर उसने गेस्ट हाउस में सो रहे रसोइये को फोन किया लेकिन उसके बाहर भी कुंदा लगा हुआ था। बाद में वह चैनल गेट खोलकर बाहर निकले और मंदिर में जाकर देखा तो घटना का पता चला। उन्होंने मंदिर के सचिव माणक सोनी और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस व सदर एसएचओ समुद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी गौरव श्रीवास्तव, सीओ सिटी योगेन्द्र फौजदार व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment