विधायक
भंवरु खां ने बुधवार को धानुका राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां फैली
अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कड़े
शब्दों में निर्देश दिए। अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक
ने चिकित्सकों को कड़े शब्दों में कहा कि वे उनकी भलमानस का बेजा फायदा न
उठाएं तथा ईमानदारी से अपना काम करे। विधायक ने कहा कि जो भी डाक्टर या
कर्मचारी काम नहीं करना चाहता है। वो अपना ट्रांसफर करवा लें। विधायक ने
कहा कि अस्पताल में 13 चिकित्सक हैं। इसके बाद भी मरीज परेशान रहें तो इसे
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार दोपहर बाद विधायक अचानक धानुका अस्पताल
पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। निरीक्षण में वार्डों में फैली गंदगी पर
उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी ब्लाक सीएमओ डा.निर्मलसिंह,
डा.गोरधन सोकिया से जवाब तलब किया। अस्पताल में 13 चिकित्सकों में से केवल
तीन डाक्टर ही डयूटी पर मौजूद थे। विधायक ने अस्पताल से ही कलेक्टर और
सीएमएचओ से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने देर शाम अस्पताल की जांच की।
No comments:
Post a Comment