विधायक
भंवरु खां ने बुधवार को धानुका राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां फैली
अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कड़े
शब्दों में निर्देश दिए। अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक
ने चिकित्सकों को कड़े शब्दों में कहा कि वे उनकी भलमानस का बेजा फायदा न
उठाएं तथा ईमानदारी से अपना काम करे। विधायक ने कहा कि जो भी डाक्टर या
कर्मचारी काम नहीं करना चाहता है। वो अपना ट्रांसफर करवा लें। विधायक ने
कहा कि अस्पताल में 13 चिकित्सक हैं। इसके बाद भी मरीज परेशान रहें तो इसे
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार दोपहर बाद विधायक अचानक धानुका अस्पताल
पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। निरीक्षण में वार्डों में फैली गंदगी पर
उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी ब्लाक सीएमओ डा.निर्मलसिंह,
डा.गोरधन सोकिया से जवाब तलब किया। अस्पताल में 13 चिकित्सकों में से केवल
तीन डाक्टर ही डयूटी पर मौजूद थे। विधायक ने अस्पताल से ही कलेक्टर और
सीएमएचओ से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने देर शाम अस्पताल की जांच की।
Saturday, February 25, 2012
शिवरात्रि पर बुधगिरी जी की मढ़ी पर श्रद्धालुओं का तांता
महा शिवरात्रि पर्व पर कस्बे में दिन भर शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन रहे । बुधगिरी जी की ऐतिहासिक मढी पर शिवरात्री पर्व बुधगिरी जी के निर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया तथा लक्खी मेले का आयोजन किया गया जिसमे दिन भर भक्तो का तांता लगा रहा । श्रद्धालुओं ने बुधगिरी बाबा की समाधि एवं हिंगलाज माता के मंदिर में धोक लगाई । कस्बे की धाप मंडलियों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
Monday, February 20, 2012
जन सुनवाई मे बिजली पर रोष
पंचायत
समिति में गुरुवार को जन सुनवाई शिविर में जनप्रतिनिधियों ने बिजली समस्या
पर तीखे तेवर दिखाए। बिजली विभाग को आड़े हाथों लिया। विधायक भवरूं खां ने
बिजली मीटर तेज चलने और ज्यादा बिलों को लेकर अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने
कई बिल भी पेश किए। जिनमें 15 हजार रुपए तक के बिल थे। जनप्रतिनिधियों ने
बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेर लिया। कहा, वे बिजली शिकायतों पर
कोई गौर नहीं करते। रामगढ़ भाजपा के जिला महामंत्री एडवोकेट पंकज शर्मा के
नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर रामगढ़ में द्रुतगामी बसों को रुकवाने
की मांग की। ग्राम आलमास के लोगों ने एडवोकेट रशीद खान के नेतृत्व में
ग्राम पंचायत भीचरी के आलमास गांव में सिवाय चक और आम रास्ते की भूमि पर
किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। सरपंच एजाज अली व एसएफआई
प्रदेशाध्यक्ष आबिद हुसैन ने गांवों में परीक्षा के मद्देनजर पूरी बिजली
देने क ी मांग रखी। विधायक गोविंद डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे
अपनी समस्याओं को लिखित में दे, जिससे प्रशासन उन पर उचित कार्रवाई कर सके
तथा पालना न होने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर सकें।
बाल मेला प्रारंभ
कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ब्लाक स्तरीय शैक्षिक बाल मेला शुक्रवार
से शुरू हुआ। प्रधानाध्यापिका शबनम भारतीय ने बताया कि मेले में संभागियों
ने विभिन्न वस्तुओं की स्टालें लगाई। उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी सदीक
भारतीय ने किया। मुख्य अतिथि बीईईओ महेंद्र जांगिड़ थे। समारोह में अनेक लोग मौजूद थे।
सर्दी ने बीस साल का रिकार्ड तोड़ा
ऊपरी
इलाकों में बर्फबारी और स्थानीय स्तर पर नमी में कमी के कारण मौसम में
थोड़े से बदलाव से यहां सर्दी का असर बार बार बढ़ रहा है। गुरुवार को
फतेहपुर के मैदानी इलाकों में जमाव बिंदू से नीचे लुढके पारे ने बीस साल
पुराना रिकार्ड छू लिया। गुरुवार को बीती रात का पारा माइनस 1.1 डिग्री तक
पहुंच गया। इससे पहले 1991 में 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान माइनस 2.5
रिकार्ड किया गया था। मौसम के इस बदलाव से दिन में भी कड़ाके की ठिठुरन बनी
हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक
दोपहर में धूप की तेजी का अहसास होने लगता है। सुबह से शाम तक शीतलहर का
असर बना रहा। चूरू मेंं गुरुवार को अधिकतम 22.9 व न्यूनतम 1.9 तथा फतेहपुर
से अधिकतम 20.2 व न्यूनतम तापमान माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिस्तौल दिखा गाड़ी ले उड़े
बुधगिरीजी मढ़ी व गारींडा मोड़ के बीच मंगलवार सुबह चार बजे हथियार बंद लुटेरे पिस्तौल दिखाकर महिला, उसकी बेटी और ड्राइवर को बंधक बनाकर इनोवा गाड़ी लूट ले गए। गाड़ी मालकिन गैस एजेंसी संचालिका के साथ लुटेरे बड़ी सभ्यता से पेश आए। उन्होंने माताजी व बहनजी कहकर संबोधित किया। तीनों को रतनगढ़ के पास उतारते हुए मोबाइल नंबर लिए और गाड़ी चार पांच दिन बाद किसी अज्ञात स्थान पर छोडऩे की बात कही। लुटेरों ने बाकी सामान को हाथ भी नहीं लगाया। लुटेरे आपस में हरियाणवी बोल रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पड़ोसी जिलों की पुलिस को जानकारी दी। दिन में एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे फतेहपुर एचपी गैस एजेंसी की संचालिका सरोज जैन अपनी बेटी गरिमा व ड्राइवर हसन खां के साथ खुद की इंडिका कार से जयपुर जा रही थी। फतेहपुर से निकलते ही रोड के किनारे एक स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी थी। बुधगिरीजी मढ़ी से आगे निकलते ही स्कॉर्पियों में सवार युवकों ने पीछाकर इनके आगे गाड़ी लगाकर कार को रुकवा लिया। गाड़ी से उतरे दो हथियार बंद लुटेरों ने ड्राइवर व आगे बैठी गरिमा को नीचे उतारा और पिस्तौल दिखाकर पीछे की सीट पर बैठा दिया। लुटेरे पहले दोनों गाडिय़ों को बीड़ के बालाजी की ओर ले गए और कच्चे रास्ते में रोककर तीनों को खुद की गाड़ी में बिठा लिया। लुटेरों ने सरोज व उसकी बेटी को अपना कीमती सामान उतार लेने व मोबाइल बंद करने की हिदायत दी। आरोपियों ने गाड़ी के कागजात भी नहीं उतारने दिए और सभी को लेकर रतनगढ़़ की तरफ चले गए। रतनगढ सर्किल तक स्कार्पियो पीछे और इंडिका आगे चल रही थी। सर्किल से आगे आरोपियों ने पीपली गांव के पास सड़क पर सरोज जैन सहित तीनों को उतार दिया और फरार हो गए। करीब दस मिनट बाद सरोज ने अपने मैनेजर शैतान सिंह को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और स्वयं दूसरी गाड़ी लेकर रतनगढ़ गए। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे फतेहपुर एचपी गैस एजेंसी की संचालिका सरोज जैन अपनी बेटी गरिमा व ड्राइवर हसन खां के साथ खुद की इंडिका कार से जयपुर जा रही थी। फतेहपुर से निकलते ही रोड के किनारे एक स्कोर्पियो गाड़ी खड़ी थी। बुधगिरीजी मढ़ी से आगे निकलते ही स्कॉर्पियों में सवार युवकों ने पीछाकर इनके आगे गाड़ी लगाकर कार को रुकवा लिया। गाड़ी से उतरे दो हथियार बंद लुटेरों ने ड्राइवर व आगे बैठी गरिमा को नीचे उतारा और पिस्तौल दिखाकर पीछे की सीट पर बैठा दिया। लुटेरे पहले दोनों गाडिय़ों को बीड़ के बालाजी की ओर ले गए और कच्चे रास्ते में रोककर तीनों को खुद की गाड़ी में बिठा लिया। लुटेरों ने सरोज व उसकी बेटी को अपना कीमती सामान उतार लेने व मोबाइल बंद करने की हिदायत दी। आरोपियों ने गाड़ी के कागजात भी नहीं उतारने दिए और सभी को लेकर रतनगढ़़ की तरफ चले गए। रतनगढ सर्किल तक स्कार्पियो पीछे और इंडिका आगे चल रही थी। सर्किल से आगे आरोपियों ने पीपली गांव के पास सड़क पर सरोज जैन सहित तीनों को उतार दिया और फरार हो गए। करीब दस मिनट बाद सरोज ने अपने मैनेजर शैतान सिंह को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और स्वयं दूसरी गाड़ी लेकर रतनगढ़ गए। पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन
भरतिया
कृषि विज्ञान केन्द्र पर महिलाओं का 80 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर
सोमवार को संपन्न हुआ। केन्द्राध्यक्ष डा.जुनैद अख्तर ने बताया कि दक्षता
आधारित प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सिलाई का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रीटासिंह ने कहा कि इस तरह के व्यवसायिक
प्रशिक्षण के द्वारा महिलाएं स्वावलंबी बनकर जीविकोपार्जन कर सकती हैं। इस
अवसर पर एसडीएम एफएम खान, रामस्वरूप माहिच आदि भी मौजूद थे। बाद में जिला
प्रमुख ने भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का
जायजा भी लिया।
चमदिया कालेज मे मल्हार सम्पन्न
चमडिय़ा
कालेज छात्रसंघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मल्हार 2012 में दूसरे
दिन छात्रों ने एक से एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। छात्रसंघ अध्यक्ष
मुकेश पूनियां ने बताया कि समापन समारोह की अध्यक्षता धोद प्रधान उस्मान
खां ने की। मुख्य अतिथि गणेशाराम और एमपी ढाका, ट्रस्ट सचिव बीएल शर्मा,
एलएमसी अध्यक्ष सुरेश टिड्डा आदि विशिष्ट अतिथि थे।समारोह
में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने
वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
Friday, February 10, 2012
पारा शून्य से ऊपर टिकने को तैयार नाही
बीते हफ्ते पारे की गिरावट से मिली राहत काफूर हो गयी है । पारा शून्य से ऊपर टिकने को तैयार नहीं दिखा और कल रात दुबारा माइनस ३ डिग्री के पास पहुँच गया । बीती रात नगर में तापमान शून्य से २.९ डिग्री नीचे दर्ज किया गया । गौर तलब है कि पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान १५ डिग्री तक पहुँच गया था लेकिन सिर्फ ५ दिन टिकने के बाद पारा पुनः डुबकी लगा गया । फाल्गुन महीने में इस कडाके की ठण्ड से मौसम विज्ञ हैरान है और किसान परेशानी में है । अगर एक पखवाड़े ठण्ड इसी प्रकार बनी रही तो चने व सरसों की फसल को खतरा हो सकता है ।
Tuesday, February 7, 2012
एम्बुलेंस का उद्घाटन किया
ग्राम
ताजसर पीएचसी में 108 एंबुलेंस का उद्घाटन सोमवार को विधायक भंवरु खां ने
किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा.बीएल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि इस नई 108
सेवा से फतेहपुर झुंझुनूं मार्ग तथा रामगढ़ ग्रामीण के लोगों को लाभ
मिलेगा।
मंदिर लूट मे कोई ठोस सुराग नहीं
ओसवाल
शक्ति मंदिर में हुई छत्र और नकदी चोरी के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी
कोई सुराग नहीं जुटा पाई। पुलिस मामले में किसी बाहरी गैंग का हाथ मानकर
जांच कर रही है। ये आशंका इसलिए भी बढ़ रही है कि पिछले दिनों यूपी और
हरियाणा के बदमाश पकड़ में आ चुके हैं। साथ ही जिले के अन्य मंदिरों में
हुई चोरी की वारदातों में भी स्थानीय अपराधियों से कोई सुराग नहीं जुटा
पाई। कोतवाल तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का
गठन कर पड़ोसी जिलों में भेजा गया है। पड़ोसी जिलों की एमओबी शाखा से वहां
के आदतन और चालानशुदा अपराधियों की सूची मांगी गई है। साथ ही घटना के समय
इलाके में काम करने मोबाइल की डिटेल भी मांगी गई है। इस तरह की वारदातों
में सक्रिय रहे स्थानीय अभियुक्तों से भी पूछताछ की जा रही है। जो आरोपी इस
समय जेल से बाहर हैं और पहले चोरी की वारदातें कर चुके हैं उनको लेकर अलग
से टीम भेजी गई है।
लेकिन अभी तक पुलिस ये तय नहीं कर पाई है कि वारदात में कितने लोगों का हाथ
हो सकता है। उल्लेखनीय है कि ओसवाल शक्ति मंदिर से सोमवार रात चोरों ने
नकदी और छत्र पार कर लिए थे।चोरों ने यहां के बालाजी मंदिर को भी निशाना
बनाया।
Wednesday, February 1, 2012
.पंचायत की संधारण सभा
.पंचायत
समिति की संधारण सभा मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में प्रधान पतासी
देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएचसी व
सीएचसी में रैबीज व सांप काटने के इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में
जानकारी चाही गई। इस पर ब्लाक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दोनों इंजेक्शन
महीने में बीस दिन ही पीएचसी व सीएचसी पर उपलब्ध रहते हैं। बैठक में विकास
अधिकारी शफक्तुला खां सहित पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों ने बैठक में
भाग लिया।
फिर टूटे ताले
चोरों
ने फिर हिमाकत दिखाते हुए एक और मंदिर में सेंध लगा दी है। फतेहपुर कस्बे
में एनएच 11 स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में सोमवार आधी रात बाद घुसे चोर
लाखों के छत्र, बर्तन व नकदी ले गए। चोरों ने मंदिर में सो रहे व्यवस्थापक व
अन्य को बाहर से कुंदा लगा दिया ताकी जाग होने पर भी वे कुछ नहीं कर पाए।
सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक उठा तो घटना का पता चला। बाद में एसपी व
सीओ सिटी ने घटना स्थल का जायजा लिया।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर रोड पर स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में रात को दस बजे के बाद घुसे चोरों ने सबसे पहले मंदिर के व्यवस्थापक व अन्य लोगों को बाहर से कुंदा लगाया। इसके बाद पहले शक्ति मंदिर का गेट तोड़ा और चांदी के चार छत्र और दानपेटियां तोड़कर करीब तीस हजार रुपए पार कर लिए। चोरों ने मंदिर की कोटड़ी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी साडिय़ां व पुजारी के सात हजार रुपए भी ले गए। इसके बाद चोरों ने परिसर में ही बने बालाजी के मंदिर का ताला तोड़ा। वहां से भी चांदी का मुकुट, तीन कड़े व एक बड़ा छत्र पार कर लिया। सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक डूंगर सिंह उठा तो बाहर से कुंदा लगा मिला। इस पर उसने गेस्ट हाउस में सो रहे रसोइये को फोन किया लेकिन उसके बाहर भी कुंदा लगा हुआ था। बाद में वह चैनल गेट खोलकर बाहर निकले और मंदिर में जाकर देखा तो घटना का पता चला। उन्होंने मंदिर के सचिव माणक सोनी और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस व सदर एसएचओ समुद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी गौरव श्रीवास्तव, सीओ सिटी योगेन्द्र फौजदार व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बीकानेर रोड पर स्थित ओसवाल शक्ति मंदिर में रात को दस बजे के बाद घुसे चोरों ने सबसे पहले मंदिर के व्यवस्थापक व अन्य लोगों को बाहर से कुंदा लगाया। इसके बाद पहले शक्ति मंदिर का गेट तोड़ा और चांदी के चार छत्र और दानपेटियां तोड़कर करीब तीस हजार रुपए पार कर लिए। चोरों ने मंदिर की कोटड़ी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी साडिय़ां व पुजारी के सात हजार रुपए भी ले गए। इसके बाद चोरों ने परिसर में ही बने बालाजी के मंदिर का ताला तोड़ा। वहां से भी चांदी का मुकुट, तीन कड़े व एक बड़ा छत्र पार कर लिया। सुबह साढ़े पांच बजे व्यवस्थापक डूंगर सिंह उठा तो बाहर से कुंदा लगा मिला। इस पर उसने गेस्ट हाउस में सो रहे रसोइये को फोन किया लेकिन उसके बाहर भी कुंदा लगा हुआ था। बाद में वह चैनल गेट खोलकर बाहर निकले और मंदिर में जाकर देखा तो घटना का पता चला। उन्होंने मंदिर के सचिव माणक सोनी और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस व सदर एसएचओ समुद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसपी गौरव श्रीवास्तव, सीओ सिटी योगेन्द्र फौजदार व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पारीक समाज का स्नेह मिलन
पारीक
ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन रविवार रात गौड़ ब्राह्मण भवन में पूर्व नपा
उपा की अध्यक्षता में हुआ । रिछपाल पारीक मुख्य अतिथि व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा
थे। समारोह में
चिकित्सा समाज सेवा शिक्षा व्यापार आदि में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो
का सम्मानित किया गया। महेश पारीक ने पालिकाध्यक्ष को प्रदत अभिनंदन पत्र
का वाचन किया। समाक के कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
गांधी दर्शन की जानकारी दी
राजस्थान समग्र सेवा संघ द्वारा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर कठपुतली
कार्यक्रम न्यू राजस्थान सीसै स्कूल में शनिवार को आयोजित किया गया। स्कूल
निदेशक ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि कठपुतली नाटक द्वारा विद्यार्थियों को
महात्मा गांधी के जीवन दर्शन,स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान एवं अहिंसा
का जीवन पर प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)