Sunday, May 22, 2011

गर्मी का प्रकोप जारी

जेठ चालू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक  हफ्ते से लगातार पारा 45 डिग्री या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। सभी इलाके लू की चपेट में रहे।

सर्वाधिक तापमान 48.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हुई। दिन में सड़कों पर आवाजाही कम रही।  तापमान में मंगलवार की तुलना में गिरावट आई लेकिन उच्चतम तापमान 46.7 डिग्री से नीचे नहीं गया। पिछले एक सप्ताह से सूरज के तेवर बरकरार रहने से लू के थपेड़े शाम ढलने के बाद भी कम नहीं हो रहे। भीषण गर्मी के बाद बादलों की आवाजाही से उमस बढ़ गई और दिन भर लोगों के पसीने छूटते रहे।

Saturday, May 21, 2011

ट्रांसफार्मर जला, रातभर बंद रही बिजली आपूर्ति

दरगाह क्षेत्र में सैन मंदिर के पास सोमवार रात ट्रांसफार्मर जलने से मोहल्ले की बिजली सप्लाई रातभर बंद रही। हालांकि मोहल्लेवालों की सतर्कता से हादसा टल गया। पार्षद मुश्ताक नजमी ने बताया कि सैन मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई और वह जलने लगा। मोहल्लेवालों ने तुरंत विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत करवाया तथा आग बुझाई। इससे बस स्टैंड व दरगाह क्षेत्र की बिजली पूरी रात बंद रही। मंगलवार दोपहर एक बजे बाद ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई। पार्षद मुश्ताक नजमी ने बताया कि इस स्थान पर विद्युत निगम द्वारा पुराना ट्रांसफार्मर रखने से बार-बार हादसे होते रहते हैं। एक वर्ष पूर्व भी यहां ट्रांसफार्मर में आग लगने से दो मोहल्लेवासी तथा एक बिजली कर्मचारी हुसैन खां घायल हो गया था। इस बार भी पुराना ट्रांसफार्मर रखने से हादसे की संभावना पुन: बढ़ गई है। पार्षद नजमी ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सीकर को ज्ञापन दिया। इस पर उन्होंने इसी स्थान पर विद्युत भार को देखेते हुए दो नए ट्रांसफार्मर रखने के आदेश जारी किए हैं।

Saturday, May 14, 2011

लोक प्रस्तुतियों ने समां बाँधा


देश  की लोक संस्कृति को बचाने और पश्चिम क्षेत्र की लोक कलाओं से आम आदमी को रूबरू कराने के लिए गुरुवार रात सूर्य मंडल में आयोजित पश्चिमालाप कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अधीन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के प्रोग्राम डायरेक्टर नेमीराजसिंह राणावत ने इस सांस्कृतिक आयोजन की जानकारी दी।
 
समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम फतेह मोहम्मद खान तथा तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, नायब तहसीलदार जावेद अली, बीडीओ शफकतुल्ला खां, नौरंगलाल हुड्डा विशिष्ट अतिथि थे। एसडीएम व पालिकाध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में नगर के  अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैल की ह्त्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

बैल को चुराकर काटने के आरोप में कस्बे के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने गुरुवार सुबह एक घर से बैल को चुराया और घटना को अंजाम दिया। मौके से बैल की खाल व मांस बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक कस्बे के वार्ड संख्या के रहने वाले मोटाराम पुत्र मालाराम नायक का नारा बैल सुबह गायब हो गया। थोड़ी देर परिवार के लोगों को यह मालूम चला कि बछड़े के पदचिह्नों का पीछा करते हुए वार्ड संख्या के एक नोहर में पहुंचे। यहां दो तीन व्यक्ति बैल को काट रहे थे और इसकी जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हनीफ मेणासरिया पुत्र मो. जिंदरान, सदीक पुत्र इस्माइल व उस्माह पुत्र इकबाल व्यापारी तीनों निवासी वार्ड संख्या छह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नोहरे को सील करवाने के बाद पशु चिकित्सकों के दल से मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम व मांस, चमड़े की जांच करवाई। मौके पर जमा हुए लोगों ने अन्य पशु कंकाल पड़े होने पर मांग रखी कि अन्य पशु कंकालों की भी जांच किए जाए कि ये गोवंश के कंकाल तो नहीं हैं। इस पर शहर कोतवाल ने गंभीरता से मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। इस मामले में मोटाराम की ओर से बैल चोरी कर वध करने का मामला दर्ज कराया गया है। इधर, राजस्थान गो रक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी ने गोवंश के वध की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

साईं बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा


भार्गव चौक में साईं बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। विजय भार्गव ने बताया कि कस्बे में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भार्गव मोहल्ला से भार्गव शक्ति मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण व हनुमान सहित अन्य देवताओं की झांकियां सजाई गई। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ गौतम भार्गव की यजमानी में हवन एवं भंडारा आदि कार्यक्रम हुए। समारोह में अनेक गण मान्य नागरिक उपस्थित थे |

Friday, May 6, 2011

स्काउट शिविर आयोजित

 स्काउट गाइड शिविर का सामान्य शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी धन्नाराम मीणा ने बताया कि पंचायत समिति में स्काउट गाइड के सामान्य शिविर की अध्यक्षता बीईईओ महेंद्र जांगिड़ ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि सीओ स्काउट सीकर बसंतकुमार लाटा थे। लाटा ने स्काउटिंग के इतिहास व गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय संघ चीफ मोतीराम महिचा, एबीईईओ नाहरसिंह आदि उपस्थित थे।

कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति गठित

नगर में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। गोशाला पिंजरापोल समिति की स्थानीय समिति के अध्यक्ष डा. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि पिंजरापोल की स्थानीय और कोलकाता प्रबंध समिति के सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार श्री बुधगिरि पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरि के संरक्षण में कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति का गठन किया गया। समिति का कार्य कसेरा बीड़ को गायों के लिए चारागाह के रूप में विकास करना और इसे भूमाफिया से बचाना है। समिति की बैठक महंत दिनेशगिरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि गोशाला को दान में प्राप्त कसेरा बीड़ का उपयोग आदर्श गो अभयारण्य के रूप में किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, घनश्याम गुर्जर, पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी, डा. आरजी शर्मा, सुरेंद्र डारा, गणेश लोहिया, बंशीधर रिणवां, दिलीप धेलिया, लक्ष्मी निवास सारस्वत, बीपी क्याल, त्रिलोकचन्द बोहरा आदि को कसेरा बीड़ सुरक्षा एवं विकास समिति में लिया गया। बैठक के दौरान कस्बे केे अनेक गोभक्त उपस्थित थे।

पूर्व विधायक की पुत्र वधू की चेन तोड़ी


फतेहपुर सर्किल में महिलाओं के लिए दहशत का पर्याय बन चुके बाइक सवार लुटेरों ने गुरुवार को पूर्व विधायक की पुत्र वधू के गले से चेन लूट ली। उनके विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का सुराग लगाने में नाकाम रही। दस दिन के भीतर चेन लूट की यह चौथी वारदात है। पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक बीएल भिंडा की पुत्र वधू सुमन भिंडा पत्नी नटवरलाल भिंडा गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी मौसी को डाक्टर से दिखाकर पैदल घर लौट रही थीं। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर सन्नाटे का फायदा उठाते हुए बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और सुमन के गले से चेन खींचने की कोशिश की। चेन लूटने में नाकाम रहने पर बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने
दोबारा कोशिश की तो सुमन ने पकड़ लिया। दुस्साहस का परिचय देते हुए लुटेरे ने सुमन को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया। गले से दो पैंडल लगी सोने की चेन लूट ली। दूसरे बदमाश ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। सुमन के साथ चल रही मौसी ने विरोध किया तो बदमाशों ने धक्का देकर उन्हें भी गिरा दिया। लूट को अंजाम देने के बाद बाइक सवार इंडियन पब्लिक स्कूल की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। महिला के पति की ओर से चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कराया गया है।

तपती गर्मी है बाइक सवार लुटेरों का हथियार : दस दिन के भीतर बाइक सवार लुटेरे लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में चार वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। लक्ष्मणगढ़ में लगातार तीन दिन तक और गुरुवार को फतेहपुर में महिला को निशाना बनाने वाले बाइक सवार लुटेरों का सबसे बड़ा हथियार है तपती गर्मी। लुटेरों ने चारों घटनाओं को दिन में अंजाम दिया। तेज गर्मी पडऩे के कारण दिन को सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और इसी का फायदा उठाकर लुटेरे महिलाओं की चेन लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं।