देश के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में आए चक्रवात का असर गुरूवार को शेखावाटी अंचल में भी नजर आया। हालांकि पिछले दो दिन से बादल छाए हुए थे, लेकिन गुरूवार को अंचल के अनेक स्थानों पर बरसात हुई। बरसात से किसानों में उत्साह की लहर दौड़ गई है और रबी की शुरूआत में बरसती बूंदें फसलों के लिए "जन्म घुट्टी" का काम कर गई। चूरू जिले के सुजानगढ़ व नागौर जिले के लाडनूं कस्बे में दोपहर करीब एक घंटे तक तेज बरसात होने से सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया। सीकर, गणेश्वर, लक्ष्मणगढ़, नाथावतपुरा, बेरी और खण्डेला में शाम को बरसात हुई। सीकर में शाम साढ़े पांच बजे अचानक बरसात शुरू हो गयी और अच्छी बरसात हुई। निकटवर्ती नवलगढ़ में भी बारिश हुई। फतेहपुर में हालांकि बरसात नहीं हुयी पर देर शाम आस पास के इलाकों की बरसात का असर दिखा और हवाओं में ठंडक महसूस की गयी | मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का असर 14 नवम्बर तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment