पेयजल की किल्लत से जूझते फतेहपुर के ढ़ाँढण इलाके के बाशिंदों के लिए नवम्बर का महीना खुशखबरी लेकर आ सकता है । 832 करोड़ की लागत वाली कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल योजना अपने अंतिम चरण में है और नवम्बर महीने तक इसका लाभ नागरिकों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । परियोजना का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है तथा वर्तमान में पाइप लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है जो की नवम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है , फरवरी मार्च में दूसरा चरण पूर्ण होने के बाद रामगढ़ फतेहपुर इलाके के 283 गाँवों में इस योजना से पेयजल आपूर्ति होगी ।
No comments:
Post a Comment