पालिकाचुनावों में नियुक्त पर्यवेक्षक कुंजबिहारी पांड्या ने गुरुवार को मतगणना स्थल संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार एमसी लूणियां ने बताया कि पांड्या ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम पुष्करराज शर्मा से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली तथा चमड़िया कॉलेज में होने वाली मतगणना स्थल और ईवीएम का निरीक्षण किया। चमड़िया कॉलेज में उम्मीदवारों की उपस्थिति में ईवीएम को सीज किया गया। एसपीएडीएम सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसपी और ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम पुष्करराज शर्मा, डीएसपी विनोद कालेर, कोतवाल रमेश माचरा, सदर थाना प्रभारी रामप्रताप के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए चर्चा की। एडीएम ने निर्देश दिया कि बिजली खंभों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से प्रत्याशियों के पोस्टर हटाएं। उम्मीदवारों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। बाद में एसपी और एडीएम ने अतिसंवेदनशील वार्ड 15 और 39 का निरीक्षण किया तथा डीएसपी और शहर कोतवाल को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण मतदान और मतदाताओं में भयरहित वातावरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।
No comments:
Post a Comment