Monday, August 31, 2015

रोलसाबसर में जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता

निकटवर्ती रोलसाबसर ग्राम की शहीद इकराम राजकीय सीसै स्कूल में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ  । प्रतियोगिता 17 व 19 दो आयु वर्गों में  आयोजित की जा रही है। उदघाटन समारोह में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया व शपथ ली । समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । 

Saturday, August 29, 2015

5 दिवसीय झूलोत्सव हुआ समाप्त

कल समाप्त हुए झूलोत्सव में नगर के सभी मंदिरों में भगवान की मनमोहक झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं  हुजूम उमड़ पड़ा । प्रतिवर्ष श्रावण मास में 5 दिन तक आयोजित होने वाले झूलोत्सव में इस बार भी आराध्य देव लक्ष्मीनाथ जा का मंदिर नगरवासियों की श्रद्धा का केंद्र रहा जहां पुजारी बाबूलाल भोजक व कैलाश भोजक ने हर रोज अलग अलग प्रकार की झांकी सजाकर भक्तों को नतमस्तक होने पर विवश किया । जानकी वल्लभ मंदिर , सत्यनारायण मंदिर , राधे कृष्ण मंदिर , चमड़िया कालेज के पास स्थित गोविन्द देव मंदिर इत्यादि मंदिरों में भी लोगों ने प्रभु दर्शन का लाभ उठाया । 

Thursday, August 27, 2015

मंत्री ने दिए फतेहपुर में गौरव पथ निर्माण के आदेश

नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के कार्य ग्रहण समारोह में शिरकत करने आये सड़क एवं यातायात मंत्री युनुस खान ने नगर वासियों को कई सौगातें दे दी । उन्होंने पुलिस थाने से लेकर दो जांटी बालाजी तक सीमेंटेड सड़क बनाने की लिए 8 करोड़ 40 लाख रूपये का फंड देने की घोषणा की तथा साथ ही साथ सड़क की गुणवत्ता के बारे में भी अधिकारियों को  निर्देश दिए । उन्होंने कहा की वे चाहते हैं फतेहपुर में राजस्थान का अच्छा बस स्टैंड हो तथा इस दिशा में पालिका प्रशासन को वे हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे । इससे पूर्व ललिता भिंडा ने अध्यक्ष का कार्य भार ग्रहण किया तथा उपस्थित अतिथियों   का आभार व्यक्त किया । 

मंत्री युनुस खान ने मंडावा रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की तथा वहां भी आधा किलोमीटर लम्बी सड़क बनवाने तथा टीला हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए । 


Tuesday, August 25, 2015

आने वाला है नहर का पानी

पेयजल की किल्लत से जूझते फतेहपुर के ढ़ाँढण इलाके के  बाशिंदों के लिए नवम्बर का महीना खुशखबरी लेकर  आ सकता है । 832  करोड़ की लागत वाली कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल योजना अपने अंतिम  चरण में है और नवम्बर महीने तक इसका लाभ नागरिकों को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।  परियोजना का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है तथा वर्तमान में पाइप लाइन की टेस्टिंग का काम चल रहा है जो की नवम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है , फरवरी मार्च में दूसरा चरण पूर्ण होने के बाद रामगढ़ फतेहपुर इलाके के 283 गाँवों में इस योजना से पेयजल आपूर्ति होगी । 

Saturday, August 22, 2015

बहुमत के बावजूद कांग्रेस फिर कुर्सी से वंचित

कांग्रेस की आपसी अंतर्कलह और फूट एक बार फिर निकाय चुनावों के दौरान खुलकर जग जाहिर हो गयी । 17 अगस्त को हुए निकाय चुनावो में कुल 40 में से मात्र 15 सीट हासिल करने के बावजूद भाजपा कुर्सी पर कब्जा जमाने में सफल हो गयी जबकि कांग्रेस को 19 सीटें  हासिल होने के बावजूद बैकफुट पर जाना पड़ा । 

उल्लेखनीय है कि चुनावों में  भाजपा को 15 , कांग्रेस को 19 तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 6 सीट हासिल हुयी थी जबकि चैयरमैन  के चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी ललिता भिंडा को 23 एवं कांग्रेस प्रत्याशी निकिता रिणवा को 17 मत प्राप्त हुए । पूर्व विधायक भवरु खा के निधन के बाद कांग्रेस नेतृत्वविहीन नजर आ रही है । गत 6 माह में ये दूसरे चुनाव हैं  जिनमे कांग्रेस बहुमत हासिल करने के बावजूद सत्ता पर काबिज नहीं हो पाई । हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में भी कमोबेश यही तस्वीर सामने आयी थी जब कांग्रेस के पास भाजपा से अधिक सीटें थी लेकिन फिर भी भाजपा ने फ़तेह हासिल की । 

Thursday, August 20, 2015

मतदान के दौरान हिंसा , कांग्रेस प्रत्याशी का सर फोड़ा

सोमवार को निकाय चुनाव के दौरान कई  हिंसक झड़प हुईं। सबसे ज्यादा विवाद वार्ड 29 में हुआ। यहां भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस नेता रमेश पिपलवा का सिर फोड़ दिया। दो बूथों पर ईवीएम मशीन तोड़ दी गई। करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। प्रशासन ने दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान शुरू करवाया। वार्ड 30, 21, 39 रविवार देर रात वार्ड 40 में झड़प हुई। पुलिस ने कई जगह लाठीचार्ज कर उत्पात करने वालों को खदेड़ा। लाठी सरिए लिए हुए समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। करीब आधे घंटे तक रोड पर हंगामा होता रहा। पिपलवा को गंभीर अवस्था में सीकर रैफर किया। झगड़े के बाद पिपलवा के समर्थकों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। वार्ड 29 का चुनाव दुबारा करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्वाचन आयोग से सिफारिश की  है जिसे स्वीकार करते हुए आयोग ने पुनः मतदान का आदेश दिया है ।


Monday, August 17, 2015

अमित शाह ने नरहरि नाथ से लिया आशीर्वाद

भाजपाराष्ट्रीय अध्यक्ष ने त्रयंबकेश्वर में बुधवार को महंत नरहरि नाथ से आशीर्वाद लिया। त्रयंबकेश्वर से पं. संजू ने बताया कि बुधवार को त्रयंबकेश्वर महाराष्ट्र में अखिल भारतीय योगी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद योगी आदित्यनाथ ने अमृत नाथ मंदिर की आधार शिला रखी। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी मौजूद थे। दोनों ने महंत नरहरि नाथ से आशीर्वाद लिया और उनसे महंत अमृत नाथ के जीवन और नाथ पंथ के बारे में जानकारी ली। 

Sunday, August 16, 2015

कृषि महाविद्यालय में छात्र आक्रोशित

कस्बेके कृषि महाविद्यालय पर गुरुवार को विभिन्न मांगों के समाधान की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, स्थाई नियमित कॉलेज स्टाफ, पुस्तकालय प्रयोगशालाएं जो डिग्री का मूल आधार है, खेल मैदान की व्यवस्था, कॉलेज का स्थायी बस स्टैंड, कक्षाओं में फर्नीचर व्यवस्था आदि हो। छात्र नेता शंकरलाल चौधरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को कई बार मौखिक लिखित रूप से सूचित किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

Friday, August 14, 2015

निकाय चुनावों के लिए कमर कसी

 पालिकाचुनावों में नियुक्त पर्यवेक्षक कुंजबिहारी पांड्या ने गुरुवार को मतगणना स्थल संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार एमसी लूणियां ने बताया कि पांड्या ने निर्वाचन अधिकारी एसडीएम पुष्करराज शर्मा से चुनाव तैयारियों की जानकारी ली तथा चमड़िया कॉलेज में होने वाली मतगणना स्थल और ईवीएम का निरीक्षण किया। चमड़िया कॉलेज में उम्मीदवारों की उपस्थिति में ईवीएम को सीज किया गया। एसपीएडीएम सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने  संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसपी और ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम पुष्करराज शर्मा, डीएसपी विनोद कालेर, कोतवाल रमेश माचरा, सदर थाना प्रभारी रामप्रताप के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए चर्चा की। एडीएम ने निर्देश दिया कि बिजली खंभों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से प्रत्याशियों के पोस्टर हटाएं। उम्मीदवारों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। बाद में एसपी और एडीएम ने अतिसंवेदनशील वार्ड 15 और 39 का निरीक्षण किया तथा डीएसपी और शहर कोतवाल को निर्देश दिए कि शांतिपूर्ण मतदान और मतदाताओं में भयरहित वातावरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। 
  

Thursday, August 13, 2015

शिक्षण से रुष्ट ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला


राउमाविजालेऊ में शिक्षकों की कमी के विरोध में विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला लगाकर शिक्षकों को बंद कर दिया। चार घंटे तक ताला लगाकर नारेबाजी की। कला में सीनियर सैकंडरी कक्षा में 12 शिक्षकों के स्थान पर मात्र चार शिक्षक है। 

स्कूल में हिंदी और भूगोल के व्याख्याता के, हिंदी के वरिष्ठ अध्यापक का पद, अध्यापक लेबल दो के तीनों पद एवं शारीरिक शिक्षक के एक पद खाली है। शिक्षकों के अधिकांश पद गत दो वर्षों से खाली चल रहे है। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अनेक बार प्रधानाध्यापक को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने कई बार जिलाशिक्षाधिकारी को शिक्षकों के पद भरने के लिए पत्र भी लिखा। प्रधानाध्यापक रामस्वरूप जांगिड़ ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवाया। 



Wednesday, August 12, 2015

थाने पर धरना

वाहन चालक और उसके साथी के साथ सदर थाने में एएसआई और अन्य पुलिसकर्मी द्वारा अपशब्द बोलने एवं बदतमीजी करने के खिलाफ पूर्व विधायक बनवारी लाल भिंडा समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए। देर शाम भिंडा ने मामले को लेकर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया से बातचीत की। इसके बाद सदर थाने के एएसआई कानाराम को लाइन हाजिर कर दिया गया। बाद में भिंडा उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। 
आराेप है कि सदर पुलिस शनिवार शाम पिकअप गाड़ी जबरन थाने में ले आई। एएसआई कानाराम एवं सिपाही सुमेरसिंह ने वाहन मालिक सोहनलाल को अपशब्द कहे और रुपयों की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा अपने समर्थकों के साथ थाने में गए और सदर थाना प्रभारी रामप्रताप से बातचीत की। बाद में पूर्व विधायक बीएल भिंडा भी वहां गए और थाने में बैठ गए और दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की। डीएसपी विनोद कालेर थाना प्रभारी रामप्रताप ने करीब एक घंटे समझाइश की, लेकिन भिंडा उनके समर्थक अपनी मांग पर अड़े रहे।

सदरथाना प्रभारी रामप्रताप का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों पर लगाए गए बदतमीजी रुपए मांगने के आरोप निराधार हैं निजीवाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान पुलिस ने पिकअप जब्त की थी। पुलिस का कहना है कि गाड़ी में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। इसलिए कार्रवाई की गई। बाद में थाने से ही ड्राइवर निरंजन ने गाड़ी मालिक सोहनलाल को फोन कर बुला लिया। सोहनलाल का कहना है कि थाने में उससे बदतमीजी की गई और पांच सौ रुपए मांगे गए। बहरहाल  शिकायत पर जांच की जाएगी। फिलहाल एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है। इधर, इस संबंध में पिकअप ड्राइवर निरंजन आचार्य मामले के दौरान उसके साथ सलीम शेख ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 



Monday, August 10, 2015

लोक अदालत लगाई

एसीजेएमकोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 53 प्रकरण निपटाए। तहसील स्तरीय समिति सदस्य एडवोकेट जीएल निर्मल एवं एडवोकेट महेंद्र वर्मा ने बताया कि एसीजेएम रेखा चौधरी की अध्यक्षता में लगी लोक अदालत में एसीजेएम ने लोक अदालतों के महत्व को रेखांकित किया। चेक अनादरण वसूली से संबंधित 54 मामले निपटाए। 

Friday, August 7, 2015

पेयजल की किल्लत से रोष

दरगाहक्षेत्र में पेयजल समस्या के लिए वार्डवासियों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा पानी नहीं आने पर कर्मचारियों को जमकर लताड़ा। पार्षद ने भी विरोध प्रगट किया। क्षेत्र के बाशिंदों  ने बताया कि ऐतिहासिक नजमुदीन की दरगाह में 15 दिन से पानी की समस्या बनी हुइ है और लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल समस्या का शीघ्र ही नहीं सुलझाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

Thursday, August 6, 2015

राशन डीलर हड़ताल पर

 राशनडीलरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई। संघ के सचिव माणक ढाका ने बताया कि राशन डीलर संघ ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि राशन डीलरों के लिए बधवा कमेटी की सिफारिशें लागू कर उन्हें राज्य कर्मचारी माना जाए और 20 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाए। डीलरों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब वे हड़ताल जारी रखेंगे।