कस्बेवासियोंने धड़वा जोहड़े का स्वरूप बदल दिया है। प्रशासन जो काम वर्षों में नहीं कर पाया, वह लोगों ने तीन दिन में ही कर दिखाया। एसडीएम पुष्करराज शर्मा और पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा द्वारा शुरू किए अभियान में एबीवीपी, एसएफआई, पुलिस जवान, स्काउट, शिक्षक संघ शेखावत, जयगुरुदेव संगत आदि ने श्रमदान कर धड़वा जोहड़े की सफाई कर दी। बुधवार को पुलिस जवानों ने सफाई की। जयगुरुदेव संगत की महिलाओं ने भी श्रमदान किया।पिछलेवर्ष कस्बे की दुर्गा पूजा समितियों ने जोहड़े की सफाई कराई थी। उस समय खर्चा एक लाख रुपए आया था। इस बार निशुल्क पूरी सफाई हो गई। कलेक्टर एलएन सोनी ने काम की प्रशंसा की। उन्होंने मूर्तियों का विसर्जन पास ही स्थित गोघाट में करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंदगी रोकने के लिए जालियां लगाने के निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment