राजस्थानगो रक्षा दल, गो सेवा समिति एवं राजस्थान गो भक्तो द्वारा गो रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तारानगर से गो रक्षा एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। गो रक्षा एक्सप्रेस के सीकर पहुंचने पर गो सेवा समिति सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। समिति अध्यक्ष ने कहा गाय के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने, गो सेवा से जोड़ने और संवर्धन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक्सप्रेस शुरू की गई है। इस बस से होने वाली आय तारानगर की दो गोशालाओं श्रीकृष्ण परनामी भोमियाजी गोशाला धांधनी और श्रीकृष्ण परनामी शिव पांडिया गोशाला को दी जाएगी। बस के ड्राइवर दीपूसिंह और भवानीसिंह निशुल्क सेवा दे रहे हैं। दीपूसिंह गोशाला के पदाधिकारी भी हैं। बुधवार को रोडवेज बस स्टैंड फतेहपुर से राजस्थान गोसेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने हरी झंडी दिखाकर बस को जयपुर के लिए रवाना किया। इसके लिए गोमाता एक्सप्रेस सेवा समिति बनाई गई है।
No comments:
Post a Comment