Saturday, February 7, 2015

गौरव पथ बना परेशानी का सबब

गांवखोटिया में बनाया गया गौरव पथ ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गांव में हाल ही में एनएच 65 स्थित बस स्टैंड से गांव के चारों तक दो किमी गौरव पथ बनाया गया था। ठेकेदार ने सीमेंटेड सड़क करीब दो फीट ऊंची बनाई। इससे करीब 50 घरों के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़क बनाते समय नाली भी नहीं बनाई गई। इससे घरों के पानी की निकासी की समस्या हो गई है। बारिश में तो स्थिति और खराब हो जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाते समय ग्रामीणों ने आपत्ति भी की थी। ठेकेदार ने तब सड़क किनारे पाइप डालने की बात कही, लेकिन अब उसने मना कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

No comments:

Post a Comment