जम्मू
में बर्फबारी के बाद चली उत्तरी हवा से शेखावाटी में एक बार फिर पारा जमाव
बिंदू के नीचे लुढ़क गया। फतेहपुर में पारा 11 डिग्री लुढ़क कर माइनस 0.3
डिग्री पहुंच गया। रविवार को छह साल बाद फरवरी महीने में शेखावाटी में
पारा जमाव बिंदु से नीचे रिकार्ड किया गया है। इससे पहले नौ फरवरी 2008 को
न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री रिकार्ड किया गया था।मौसम विभाग के
अनुसार पिछले दिनों जम्मू में बर्फबारी के बाद हवा का रुख बदलने लगा।
रविवार को हवा का रुख उत्तरी दिशा से होने के साथ रफ्तार भी बढ़ गई। इससे
सर्दी अचानक तेज हो गई। गर्म कपड़े छोड़ चुके लोग एक बार फिर कोट और
स्वेटर से लदे नजर आए। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम तापमान 20.2
व न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना
है कि देश के उत्तरी हिस्सों में बर्फबारी का असर कम होने के बाद अगले
एक-दो दिन में सर्दी कम होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment