शेखावाटी के प्रख्यात दो जांटी बालाजी मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने २५
छत्र व नकदी चुरा लिए। 30 से 35 साल की उम्र के तीन नकाबपोश संदिग्धों के
सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। घटना के वक्त दोनों चौकीदार सो रहे थे। चोरी की
वारदात शनिवार रात सवा बजे बाद होना बताई जा रही है। मंदिर के प्रबंधक
ने बताया कि अमूमन रात नौ बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया जाता
है। रखवाली के लिए दो चौकीदार लगा रखे हैं। शनिवार को एक चौकीदार की तबीयत
खराब थी। इसीलिए वह अंदर जाकर कमरे में सो गया। दूसरा गेट के पास बनी
गुमटी में था। सुबह चार बजे मंदिर की साफ-सफाई के लिए ताले खोले जाते हैं।
चौकीदार ने संभाला तो ताले टूटे हुए मिले। इस पर पुलिस बुलाई गई। जांच में
सामने आया है कि करीब 25 चांदी के छत्र, हनुमानजी का मुकुट, गदा और दान
पात्र में रखी नकदी चोरी हुई है। हालांकि मंदिर के मुख्य प्रबंधक पीडी
शर्मा आस्ट्रेलिया में हैं। इस वजह से चोरी हुए सामान की पूरी सूची सामने
नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरा से तीन
युवकों के फुटेज आधी रात बाद के मिले हैं। उन्होंने नकाब पहन रखा था। इसके
अलावा एमओबी व एफएसएल ने कई जगह से फुट प्रिंट लिए हैं। चोर देर रात पीछे
के रास्ते से आए। अंदर सभा भवन का ताला तोडऩे के बाद एक दरवाजे का ताला
नहीं टूटा तो दूसरे का लोहे की नुकीली वस्तु से अलग कर दिया। पुलिस को शक
है कि वारदात रैकी के बाद अंजाम दी है। क्योंकि नकाब पहनकर आने का मतलब है
कि उन्हें सीसीटीवी की जानकारी थी। एसपी का कहना है कि शीघ्र
ही खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment