फतेहपुर
कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने तीन साल की रिसर्च के बाद बारानी
खेती में देरी से सिंचाई करने पर भी अब बाजरा में दीमक कीट, सफेद लट, ग्वार
में झुलसा रोग व मूंग में यलोमौजिक वायरस का तोड़ ढूंढ लिया है । वैज्ञानिकों का दावा है कि जरूरत के अनुसार रिसर्च में शामिल
कीटनाशकों का उपयोग करने पर फसल पूरी तरह से ठीक रह सकती है। रिसर्च को सफल
मानते हुए इस विधि को कृषि विभाग को अपनाने के लिए सिफारिश कर दी है।
वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डा. चोखा राम का कहना है कि उम्मीद है इसी साल कृषि
विभाग इसे लागू कर देगा।कृषि
वैज्ञानिकों के अनुसार दीमक, यलो मौजिक व झुलसा रोग
इन फसलों की सबसे बड़ी बीमारी है। इसकी वजह से हर साल 25 से 30 फीसदी फसलें
नष्ट हो जाती है।
Friday, February 21, 2014
कृषि विज्ञान केंद्र की बड़ी उपलब्धि , किसानो को तोहफा
Monday, February 17, 2014
दो जांटी बालाजी मंदिर में चोरी
शेखावाटी के प्रख्यात दो जांटी बालाजी मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने २५
छत्र व नकदी चुरा लिए। 30 से 35 साल की उम्र के तीन नकाबपोश संदिग्धों के
सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। घटना के वक्त दोनों चौकीदार सो रहे थे। चोरी की
वारदात शनिवार रात सवा बजे बाद होना बताई जा रही है। मंदिर के प्रबंधक
ने बताया कि अमूमन रात नौ बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया जाता
है। रखवाली के लिए दो चौकीदार लगा रखे हैं। शनिवार को एक चौकीदार की तबीयत
खराब थी। इसीलिए वह अंदर जाकर कमरे में सो गया। दूसरा गेट के पास बनी
गुमटी में था। सुबह चार बजे मंदिर की साफ-सफाई के लिए ताले खोले जाते हैं।
चौकीदार ने संभाला तो ताले टूटे हुए मिले। इस पर पुलिस बुलाई गई। जांच में
सामने आया है कि करीब 25 चांदी के छत्र, हनुमानजी का मुकुट, गदा और दान
पात्र में रखी नकदी चोरी हुई है। हालांकि मंदिर के मुख्य प्रबंधक पीडी
शर्मा आस्ट्रेलिया में हैं। इस वजह से चोरी हुए सामान की पूरी सूची सामने
नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरा से तीन
युवकों के फुटेज आधी रात बाद के मिले हैं। उन्होंने नकाब पहन रखा था। इसके
अलावा एमओबी व एफएसएल ने कई जगह से फुट प्रिंट लिए हैं। चोर देर रात पीछे
के रास्ते से आए। अंदर सभा भवन का ताला तोडऩे के बाद एक दरवाजे का ताला
नहीं टूटा तो दूसरे का लोहे की नुकीली वस्तु से अलग कर दिया। पुलिस को शक
है कि वारदात रैकी के बाद अंजाम दी है। क्योंकि नकाब पहनकर आने का मतलब है
कि उन्हें सीसीटीवी की जानकारी थी। एसपी का कहना है कि शीघ्र
ही खुलासा कर दिया जाएगा।
पारा फिर माइनस में
जम्मू
में बर्फबारी के बाद चली उत्तरी हवा से शेखावाटी में एक बार फिर पारा जमाव
बिंदू के नीचे लुढ़क गया। फतेहपुर में पारा 11 डिग्री लुढ़क कर माइनस 0.3
डिग्री पहुंच गया। रविवार को छह साल बाद फरवरी महीने में शेखावाटी में
पारा जमाव बिंदु से नीचे रिकार्ड किया गया है। इससे पहले नौ फरवरी 2008 को
न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री रिकार्ड किया गया था।मौसम विभाग के
अनुसार पिछले दिनों जम्मू में बर्फबारी के बाद हवा का रुख बदलने लगा।
रविवार को हवा का रुख उत्तरी दिशा से होने के साथ रफ्तार भी बढ़ गई। इससे
सर्दी अचानक तेज हो गई। गर्म कपड़े छोड़ चुके लोग एक बार फिर कोट और
स्वेटर से लदे नजर आए। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम तापमान 20.2
व न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना
है कि देश के उत्तरी हिस्सों में बर्फबारी का असर कम होने के बाद अगले
एक-दो दिन में सर्दी कम होने की संभावना है।
सीवरेज में लापरवाही पर ज्ञापन
कस्बे में चल रही सीवरेज योजना में लापरवाही के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने बताया कि कस्बे में चल रही सीवरेज परियोजना
में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है,
रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, निर्माण कार्य को कई स्थानों पर अकारण बंद कर
रखा है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। निर्माण कार्यों के दौरान तोड़ी
गई सड़कों को दोबारा नहीं बनाया जा रहा है। मोर्चे के सदस्यों ने चेतावनी
दी कि यदि 20 दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया
जाएगा।
चमड़िया कालेज में घूमर 2014
चमडिय़ा कॉलेज छात्रसंघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर 2014 का बुधवार को समापन हुआ। छात्रसंघ
अध्यक्ष ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राजकुमार झाझडिय़ा
ने की। मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर महरिया थे । समारोह में खेल एवं शिक्षा में विशिष्ट स्थान
रखने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर के कलाकारों
द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कस्बे में सरकारी कॉलेज की मांग के
लिए दिए गए ज्ञापन पर विधायक महरिया ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने
मुख्यमंत्री से भी बात की है।
सूर्य सप्तमी पर पूजा
शाकद्विपीय भोजक ब्राह्मण समाज द्वारा गुरुवार को सूर्य सप्तमी मनाकर सूर्य
भगवान की पूजा की गई। इस अवसर पर महिलाओं
द्वारा भोजक चौक से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य बजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर
होते हुए शाकद्विपीय भोजक ब्राह्मण भवन पहुंची, जहां हवन कर भगवान सूर्य को आहुति दी गई। शाम को भोजक चौक में
समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर सुंदर कांड पाठ किए गए।
समाज के अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
आक्रोशित ग्रामीणो ने विद्यालय को जड़ा ताला
राजकीय
माध्यमिक विद्यालय कारंगा बड़ा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में
विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल को ताला लगा दिया।
तहसीलदार, बीईईओ आदि की करीब दस घंटे की समझाइश पर ग्रामीण स्कूल का ताला
खोलने को राजी हुए। तहसीलदार ने दो शिक्षकों को एपीओ और एक शिक्षक को
डेपुटेशन पर भेज दिया। ग्रामीणो ने बताया कि रामावि कारंगा बड़ा में कई दिनों से शैक्षणिक
माहौल बिगड़ा हुआ है। शिक्षक अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे परेशान होकर अभिभावकों एवं छात्रों ने मंगलवार को स्कूल को ताला
लगा दिया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार , बीईईओ आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ताला
खोलने के लिए समझाइश की, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। बाद में तहसीलदार एवं बीईईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की और
उनके निर्देश पर एक शिक्षक को डेपुटेशन पर भेज
दिया तथा एवं दो शिक्षको को फतेहपुर के लिए रिलीव कर दिया। शाम छह बजे ग्रामीणों एवं
प्रशासन में समझौता होने और तीन शिक्षकों को विद्यालय से हटाने के बाद
ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।
ताजसर में शैक्षिक मेला
राजकीय
कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को किशोरी मेला संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर
महरिया ने किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे।
मेले में हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक आदि विषयों की स्टाल लगाई गई।
इसमें विषयवार मॉडल लगाए गए गए, जिससे खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा मिल
सके।
Wednesday, February 5, 2014
शिक्षा मंत्री का अभिनन्दन
उन्होंने यहाँ सरकारी कालेज एवं बालिका सीनियर स्कूल खुलवाने का आश्वासन भी दिया और यह भी कहा कि क्षेत्र की हर आवश्यकता को पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि फतेहपुर की जनता के एक नहीं दो विधायक हैं , एक वो जिसे फतेहपुर वासियों ने चुन कर भेजा है और एक कालीचरण सराफ । समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा ने की ।
नागरिक परिषद् ने उन्हें साफा पहनाया तथा शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया , एक अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया । समारोह को पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने भी सम्बोधित किया । समारोह में व्यापार मंडल सचिव सुनील बूबना , अग्रवाल समाज अध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ, पूर्र्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रक्षपाल पारीक , पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, भूतपूर्व पार्षद प्रमोद जोशी , बाबूलाल झालानी , रमाकांत गोयनका
सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अंकित बूबना ने किया ।
Subscribe to:
Posts (Atom)