Sunday, September 29, 2013

लाखों खर्चेगे मां को रिझाने के लिए

नवरात्रा नजदीक आते ही मां शेरांवाली के भक्त माता को रिझाने  की तैयारी में जुट गए हैं । नगर में ६ से ७ स्थानों पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित  किये जाते हैं । इस साल भी लाखो की लागत से माता के भक्त पांडाल सजाकर माता को खुश करने के जतन करेंगे । आगामी ५ अक्टूबर से दुर्गा पूजा महोत्सवो का प्रारम्भ होगा जिनमे ९ दिनों तक माता की पूजा आराधना चलेगी ।

वार्ड ३४ के उपचुनाव

वार्ड ३४ के उपचुनाव रविवार को हुए। उक्त सीट भाजपा के पवन सैनी के निधन से रिक्त हुई थी। मतदान शांतिपूर्ण हुए। नपा के वार्ड 34 के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपनी सीट बरकरार रखी। भाजपा प्रत्याशी माया सैनी ने निर्दलीय सुरेश को 484 मत से हराया। माया सैनी दिवंगत पार्षद की पत्नी है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बीएस मीणा ने बताया कि भाजपा की माया सैनी को 720, निर्दलीय सुरेश को 236 एवं मदन को 213 मत मिले। 

सीवरेज कार्य के दौरान टूटे बिजली के तार

कस्बे में शीतला स्कूल के पास वार्ड 31 में रविवार रात सीवरेज निर्माण के दौरान जेसीबी से बिजली पोल टूट गया। तार टूटने से करंट फैल गया। इस पर क्षेत्र के लोगों ने नगरपालिका व बिजली निगम के खिलाफ विरोध जताया। लोगों ने सीवरेज निर्माण प्रक्रिया को लेकर भी एतराज जताया। उनका कहना था कि एक वार्ड का काम पूरा नहीं होता, उसे पहले पालिका वह काम अधूरा छोड़कर दूसरे वार्ड में काम शुरू करा देती है। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया और जेसीबी कब्जे में ली। लोगों ने आरोप लगाया कि जेसीबी चालक भी नाबालिग ही था।  

गणेश पूजा का समापन

गणेश चतुर्थी के साथ प्रारम्भ हुए सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सवो का समापन  गाजे बाजे के साथ निकले विशाल जुलूस से हुआ । नगर में लगभग पांच स्थानों पर आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सवो ने गणपति बाप्पा की प्रतिमा को हर्षोल्लास से नाचते  गाते हुए धूम धाम से विसर्जित किया और अगले साल जल्दी आने का वादा किया । 

Friday, September 20, 2013

हाजियों को प्रशिक्षण दिया

आगामी हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को शनिवार को शेखावाटी अंजुमन खुद्दाम उलहुजा सीकर द्वारा केके हाउस में प्रशिक्षण दिया गया। फतेहपुर तहसील से 88 हाजियों का चयन हज यात्रा के लिए हुआ है। हज यात्रा के दौरान इन्हें परेशानी ना हो इसलिए शेखावाटी अंजुमन खुद्दाम उल हुजा सीकर द्वारा हाजियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा हज यात्रा के दौरान कार्य,बचाव आदि के बारे में बताया। शिविर में चिकित्साकर्मियों ने हाजियों को टीके लगाए ।

Saturday, September 14, 2013

श्रीमद भागवद कथा का प्रारम्भ

नगर देवता  श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद  भाग्वद कथा का आयोजन किया जा रहा है । करीब एक हफ्ते चलने वाली इस सभा में भागवत पुराण के विभिन्न प्रसंगों का वाचन किया जाएगा । बड़ी संख्या में श्रुद्धालु मंदिर में कथा श्रवण का लाभ  उठा रहे हैं ।


पंचायत भवन से रिकार्ड चोरी

रोसावा पंचायत भवन से सन २००० से पुराना रिकार्ड नष्ट करने व चोरी का मामला दर्ज किया गया है। सरपंच एवं ग्राम सेवक ने रिपोर्ट दी कि रोसावां पंचायत भवन में सन २००० से पहले का रिकार्ड रखा था। ग्राम रोसावां में राशनकार्ड वितरण का कार्य पूरा होने के बाद में ग्राम सेवक, सहायक ग्राम सेवक आदि सोमवार दोपहर बाद पंचायत भवन गए तो ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर पुराना रिकार्ड बिखरा हुआ व फाड़ा हुआ मिला। भवन में सन २००० से पहले के पट्टे, फाइल स्टाफ आदि रखे थे। पुलिस ने मंगलवार को मौका मुआयना किया।

 

Saturday, September 7, 2013

लायंस क्लब का नेत्र चिकित्सा शिविर

स्थानीय भरतिया अस्पताल में लायंस क्लब द्वारा निशुल्क  नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया । मुंबई के सेठ देवकीनंदन कामेरी देवी बूबना ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किये गए इस शिविर में अनेक जरुरतमंद लोगो की नेत्र समस्याओं का निवारण किया गया तथा 189 रोगियॊ का  प्रत्यारोपण किया गया ।

बैंक में पचास हजार उडाये

शुक्रवार दोपहर स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर से पैसे निकलवाकर लौट रहे एक बुजुर्ग के थैले के चीरा लगाकर किसी ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसास निवासी नबू खां((60)) पुत्र हुसैन शुक्रवार को अपने गांव के युवक रामस्वरूप मारवाल के साथ एसबीबीजे की शाखा से एक लाख 10 हजार रुपए निकलवाकर लौट रहा था। उसने बारह हजार रुपए इंश्योरेंस की किस्त के जमा कराए और बाकी रुपए पकड़े के थैले में एक प्लास्टिक की थैली में रख दिए। रामस्वरूप लाइन में लगकर एलआईसी के पैसे जमा करवा रहा था और नबूखां भी वहीं था। लौटते समय बैंक के दरवाजे पर ही नबू खां ने थैला चैक किया तो उसमें चीरा लगा हुआ था और पचास हजार रुपए की एक गड्डी गायब थी। इस मामले में मैनेजर का कहना था कि घटना बैंक के बाहर की है। जबकि पीडि़त नबू खां का कहना है कि वे बैंक के बाहर गए ही नहीं। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी गई। 

अधिकारियों को लिया आड़े हाथो

पंचायत समिति की साधारण सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बिजली, जलदाय, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने आड़े हाथों लिया। ग्राम सरपंचों ने बिजली निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे गांवों में लगी ट्यूबवेलों पर समय पर बिजली कनेक्शन नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते है। जनप्रतिनिधियों ने बिजली निगम एवं जलदाय विभाग के इस कथन पर कि ठेकेदार समय पर कार्य नहीं करते पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई। हेमेन्द्र महला ने धानुका राजकीय अस्पताल में पंखे,सफाई आदि व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सुधार की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर दुकानें लगा रखी है। जिस कारण वे आपरेशन नहीं करते। इस पर एसडीएम बीएस मीणा ने कहा कि उन्होंने एमआरएस की मीटिंग में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि ने सदन को जानकारी दी कि कस्बे में रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क निर्माण के लिए 65 लाख का टेंडर पास हो गया है। बीडीओ ने जानकारी दी कि बैठक में सत्र 2013-14 के लिए नरेगा में 20.38करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया।

गोयनका सती में कथा वाचन

स्थानीय गोयनका सती मंदिर में रमेश भाई ओझा ने रामचरित मानस शिव चरित कथा के  दी । उन्होंने कहा भगवान का जिस भाव से ध्यान करो। उसी रूप में वे हमें प्राप्त होते हैं। परमात्मा से जुडऩे के विभिन्न रूप हैं। गोयनका मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय रामचरित मानस-शिव चरित्र कथा में अनेक  श्रुद्धालु कथा श्रवण का लाभ उठा रहे है । रमेश भाई ने भगवान आशुतोष की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि शिव के सानिध्य में विपरीत स्वभाव के लोग भी प्रेम से रहते है। इस दौरान उन्होंने भगवान राम और कृष्ण से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी बताया। 

कवि सम्मलेन आयोजित

स्थानीय त्रिवेणी भवन में फतेहपुर प्रगति संघ द्वारा कवि सम्मलेन आयोजित करवाया गया । कवि सम्मेलन का संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने किया। कवि दीपक पारीक, राजेन्द्र मालवीय, व्याख्या मिश्रा आदि ने एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी। देर रात तक चले सम्मलेन में फतेहपुर प्रगति संघ के पदाधिकारी एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।