ख्वाजा
नजमुद्दीन की दरगाह पर शुक्रवार को शाही चादर का जुलूस निकाला गया। दोपहर
बाद चेजारों के मोहल्ले से शुरू हुआ शाही जुलूस मुख्य मार्गों से दरगाह
पहुंचा। इस दौरान कव्वालियां प्रस्तुत की गई तथा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए।
बुलंद दरवाजे पर स'जादानशीन एवं मुतवल्ली पीर गुलाम नसीर ने शाही चादर कबूल
कर ख्वाजा नजमुद्दीन की दरगाह पर चढ़ाई।
No comments:
Post a Comment